करोङों रुपयों की कीमत के गाँजा से भरे ट्रक सहित 02 आरोपियों को काबू करके अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने हासिल की बङी कामयाबी। आरोपी उङीसा से बिनौले की बोरियों के बीच में गाँजा को छुपाकर उकलाना (हिसार) में ले जा रहे थे सप्लाई के लिए, पुलिस ड्यूटी पर मुस्तैद होने के कारण किए गए काबू। आरोपियों ने 04 लाख रुपयों में उङीसा से उकलाना स्पलाई करने के लिए अपने अन्य साथियों से की थी डील। आरोपियों के कब्जा से 1 ट्रक, 380 बोरे बिनौले, 70 बोरे गाँजा (2233 किलो 200 ग्राम) किया गया बरामद। श्री के.के. राव IPS पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने व बेचने वालों खिलाफ तत्परता से कार्यवाही के लिए सख्त आदेश/दिशा-निर्देश जारी किए हुए है। श्रीमान पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम के नेतृत्व में कार्य करते हुए नशीले पदार्थ रखने व बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए एक बार फिर से बड़ी कामयाबी हासिल करने में सफलता हासिल की है। इससे पहले भी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने SI दलपत सिंह के नेतृत्व में कार्य करते हुए कई बार भारी मात्रा में अवैध गाँजा, नशीले पदार्थ व अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त कर चुकी है। कल दिनांक 03.01.2021 को उप-निरीक्षक दलपत सिंह, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने अपनी मुस्तैदी व कार्य कुशलता का परिचय देते हुए अपनी समझबुझ से नजदीक पंचगाँव चौक के.एम.पी. फ्लाईओवर पर एक ऐसे ट्रक की पहचान की जिसमें बिनौलों की बोरियां भरी हुई थी। ट्रक में भरे बोरों को पुलिस टीम द्वारा चैक किया तो बिनौला के बोरों के बीच में छुपाया हुआ गाँजा मिला। ट्रक में बिनौले के बोरों के बीच में अवैध गाँजा मिलने पर ट्रक चालक, ट्रक परिचालक सहित ट्रक को सामान सहित काबू किया गया। काबू किए गए दोनों आरोपियों से उनके नामपता पूछे तो आरोपियों ने अपना नाम निम्नलिखित बतलायाः- भूपेन्द्र पुत्र जगदीश सिंह पाल निवासी गाँव सबलपुर, जिला कन्नौज, उत्तर-प्रदेश, उम्र 34 वर्ष।ओमजी पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी गाँव आलमपुल, जिला कन्नौज, उत्तर-प्रदेश उम्र 34 वर्ष। आरोपियों के कब्जा से अवैध गाँजा बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व दोनों आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुए गाँजा को ये अपने साथियों के कहने पर उङीसा से उकलाना (हिसार) में स्पलाई करने के लिए जा रहे थे। इन्होनें इस गाँजा को स्पलाई करने के लिए अपने साथियों के साथ 04 लाख रुपयों में सौदा किया था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि इन्होनें ट्रक में बिनौले के बोरों के बीच गाँजा को इसलिए छुपाया हुआ था कि यदि पुलिस इनके ट्रक को रोककर चैक करें तो पुलिस को गुमराह किया जा सके और ये आसानी से इस नशीले गाँजा को मुकाम तक पहुंचा सके, किन्तु पुलिस इनकी सोच से भी परे अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद मिली और इन्हें अवैध गाँजा सहित काबू कर लिया। आरोपियों के कब्जा से बरामद हुए गाँजा का पुलिस टीम द्वारा जब वजन कराया गया तो गाँजा का कुल वजन 2233 किलो 200 ग्राम हुआ। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से 1 ट्रक, 380 बोरे बिनौले, 70 बोरे गाँजा (2233 किलो 200 ग्राम) बरामद किया गया है। आरोपियों को आज दिनांक 04.01.2021 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों से इनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए उन्हें अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation नव वर्ष का सांगीतिक अभिनंदन 25 हजार रुपयों के ईनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गुरुग्राम पुलिस ने किया काबू