सुरुचि परिवार ने किया आयोजन, :  स्वरों के रंग – अब्दुल समद के संग

सुरुचि साहित्य कला परिवार द्वारा रविवार  3 जनवरी को ब्लू बेल्स स्कूल सेक्टर 4 के सभागार में मंगल मिलन का आयोजन किया गया जिसमें नव वर्ष का सांगीतिक अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर स्वरों के रंग अब्दुल समद के संग का आयोजन किया गया ।

सी. सी. ए. स्कूल की प्राचार्या निर्मल यादव , संगीत मर्मज्ञ एस के रोहिल्ला ,  संरक्षक प्रमोद सलूजा , सतीश सिंगला, संस्था अध्यक्ष डॉ धनीराम अग्रवाल ने अतिथि के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की ।

संगीत अध्यापक  अनिल संदूजा द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्जवलन से विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

संस्था महासचिव मदन साहनी ने कार्यक्रम का सुन्दर संचालन करते हुये सभी को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दिया । डॉ अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा  पिछले 23 वर्षों से निरन्तर  बड़ी प्रमाणिकता के साथ साहित्यिक सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन समय समय पर संस्था करती रही है ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अब्दुल समद ने अपनी गायकी से समां बाँध दिया । ग़ज़लों से शुरू हुआ सफर सूफीयाना गीतों से होता हुआ जब थमा तब तक अब्दुल की आवाज का जादू सर चढ़कर बोल रहा था ।”मैं टूटा हुआ सितारा हूँ क्या बिगाड़ेगी अंजुमन मेरा …..”

“सरकती जाये रुख से नकाब आहिस्ता- आहिस्ता , निकलता है आफताब आहिस्ता – आहिस्ता “

“हंगामा हैं क्यूं बरपा थोड़ी सी जो पी ली है “

“मेरा इश्क सूफियाना…””तेरे बिन नहीं लगदा दिल मेरा ….”

जैसे एक के बाद एक बेहतरीन प्रस्तुति का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया ।

विशेष फरमाइश पर अब्दुल समद ने बिना संगीत के जब अब्दुल समद ने  “मैया मेनू याद आवेदा सुन चरखे दी मीठी मीठी कूक ….” प्रस्तुत  किया तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये ।

सतपाल सिंह चौहान द्वारा रचित नव वर्ष के गीत को स्वरबद्ध किया संगीतकार अनिल संदूजा ने । इसी गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ । सुरक्षित दूरी एवं मास्क के प्रयोग सहित कोविड प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन किया गया ।

इस अवसर पर नगर के गणमान्य व्यक्तित्व मोहन कांत जी, अरुण मरवा, अर्जुन वशिष्ठ, डॉ आर पी सिंह, मंजू भारती,  कुलदीप हिंदुस्तानी , टी. आर. मलिक, त्रिलोक कौशिक, हरेन्द्र यादव, वीणा अग्रवाल, आर. एस. पसरीचा , सुरिन्दर मनचंदा, किशोर पाहुजा, सुधीर त्रिपुरारि  , मनजीत कौर, अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!