गौ माता के लिए सौ मुकदमे भुगतने और जेल जाने को तैयार – जयहिन्द

रौनक शर्मा

रोहतक / गाय माता के लिए जयहिंद द्वारा चलाए गए खूंटा गाड़ आंदोलन मामले में रोहतक कोर्ट में पेशी हुई जयहिंद ने बताया कि आज से करीब 7 साल पहले हमने सड़कों पर घूमती गऊ माता के चारे के लिए खूंटा गाड़ अभियान चलाया जिसमें उस समय वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु के घर के बाहर गाय बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उसे लेकर हम पर केस हुआ जिसकी शुक्रवार 22 नवंबर को रोहतक कोर्ट में माननीय जज साहब मंगलेश चौबे जी की कोर्ट में पेशी हुई और जज साहब द्वारा अगली तारीख 3 दिसंबर की दी गई।

गौर करने योग्य बात है कि इस केस में बीते 13 नवंबर को सात पुलिसकर्मियों की गवाही हुई थी और गवाही क्लोज हो चुकी थी। इस मौके पर एडवोकेट गौरव भारतीय भी मौजूद रहे।

वही जयहिंद को कोर्ट जाते देख कुछ परेशान आदमी जयहिंद से मिले और उन्हें अपनी समस्या बताई। पीड़ितों ने बताया कि हम अपनी समस्या लेकर बहुत जगह जा चुके लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई अब बस आप से उम्मीद है।

जयहिंद ने बताया हमने तो गौ माता के लिए शांतिपूर्वक ढंग से प्रदर्शन किया था, ताकि गौ माता के रहने व खाने के लिए ग्रांट मिल सके। और बाद सरकार ने गौशालाओं के लिए 20 करोड़ की ग्रांट पास करनी पड़ी। क्योंकि गौ माता सड़कों पर घूमती थी, उनके चारे की व्यवस्था नहीं थी, उनके रहने की व्यवस्था नहीं थी।

जयहिंद ने कहा जज साहब द्वारा जो भी फैसला लिया जाएगा वह माननीय होगा। हम गौ माता के लिए जो भी सजा मिले वह भुगतने को तैयार है और आगे भी गौ माता को न्याय दिलाने के लिए हम सड़कों पर जरूर उतरेंगे इसके लिए चाहे हम पर सौ केस लग जाएं।

साथ ही जयहिंद ने बताया कि सरकार को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि गौ माता सड़कों पर ना घूमे, क्योंकि इससे सड़कों पर घटनाएं भी होती है जिसमें गौ माता व उनके बेटे भी दुर्घटना का शिकार होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!