खेडा बोर्डर से दिल्ली के लिए अनेक किसानों के किया कूच.
सर्दी में किसानों के जोश में आ गया उफान बोर्डर पर भीड बढी.
संगवाडी बोर्डर पर पुलिस का बैरिगेट, किसानों का जमावड़ा

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम/पटौदी। खेेडा बोर्डर पर वर्ष 2021 के पहले और लंगर के 28वें दिन भी किसान बिल के विरोध में क्रमिक अनाशन जारी रहा । किसानों की सभा को संयुक्त किसान मोर्चा के राजस्थान के नेता अमराराम, रामपाल , योगेंद्र यादव ने संबांेधित करते कहा कि, आंदोलन जब तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसान विरोधी बिलो को वापस नही लेती । आंदोलन को शंाति पूर्ण ढं़ग से जारी रखने के लिए किसानं अपने अपने साधनों से लैस दिल्ली जाने के लिए खेडा बोर्डर को दोनों साईड चार लाईन दिल्ली-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हरियाणा पुलिस द्वार लगाए गए बैरिगेट पर ही बैठे है।

वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल की सरकार से हुई वार्ता में पहल करते हुए आधी मांग मान ली गई है । आगामी 4 जनवरी को सरकार से फिर वार्ता होनी है । किसानों को विश्वास है कि सरकार जब किसान बिल का विरोध कर रहे है तो सरकार को चाहिए कि किसानों की बात मान ही लेनी चाहिये । जिससे युवा किसान उग्र रूप धारण करने से बचे । आंदोलनकर्ता  किसानों का खेडा बोर्डर के साथ-साथ अहीरवाल के लंदन रेवाड़ी के बावल-84 द्वारा अप्रोच रोड पर धरना जारी है । वहीं बीती रात सैकड़ो किसानो को  खाद्य सामग्री के साथ खेडा बोर्डर पर 22 किलो मीटर दूर दिल्ली की ताफ गांव संगवाडी के निकट हरियाणा पुलिस द्वारा भारी भरकम बैरिगेटस लगाकर दिल्ली की ओर कूच करने से रोक दिया गया।

किसानो ंने संयुक्त मोर्चा के बैनर लगाकर हाईवे के अप्रोच सडक पर अपना पडाव डाल दिया गया है सैकडो की संख्या में पलवल, राजस्थान, श्रीगंगानगर के किसान अपने अपने साधानो से हाईवे के निकट ही डेरा डालकर कडकडाती ठंड में बिला  तम्बू ही खुल आसमान के नीचे किसान विरोधी कानूनों को सरकार से तुरंत निरस्त करने की मांग लेकर बैठे है । संगवाडी बोर्डर पर किसानों के समर्थन में राष्ट्रीय भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्कता रोकश टीकेत , हरियाणा युवा नेता युद्धबीर सिंह जाट व राजस्थान के पूर्व विधायक जगदीश जांगिड सादलनुर, पृथ्वी पाल सिंह सिंधू, हनुमान मील , बलबीर छिल्लर बहरोड ने किसानो के बीच पंहुचकर उनका हौसला बढाया । राजाराम मील जाट महासंभा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संयुक्त मोर्चा के आहवान पर खेडा बोर्डर पर जब तक दिल्ली में बैठे शीर्ष किसान नेता के द्वारा दिल्ली कूच करने का संदेश नही पंहुचता, दिल्ली जयपुर हाईवे पर सभी डटे रहेगे  ।  आदेश मिलते ही बैरिगेट भी नही रहंगे,े हम सभी दिल्ली की ओर  कूच करेंगे । यदि समय रहते सरकार ने उनकी मांगो को नही माना तो किसान अपना आपा खो देंगे जिसकी स्वयं सरकार की जिम्म्ेदारी होगी ।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन तक खेडा बोर्डर पर लगातार अनशन पर रहे और सरकार की सदबुद्धि के लिए किसान महा पंचायत राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट की अचानक तबियत खराब होने व उनको शाहजहापुर बोर्डर से  जयपुर के सवाई मान सिंह बडे अस्पतालमें उपचार के लिए ले जाया गया है । जहंा उनकी कुशलता को जानने के बाद नागौर के सांसद व किसान नेता हनुमान बैनीवाल, दिपेंद्र जयपुर, सुभाष सिंह नंदलाल मीणा भी खेडा बोर्डर  पर उपस्थित राजाराम मील बहरोड के किसान नेता बलबीर छिल्लर ने बताया कि रामपाल जाट जल्द ही स्वास्थय होकर हमारे बीच में होंगे । उनका नेतृत्व जारी है और रहेगा।

खेडा बोर्डर पर रामेश्वर प्रसाद चैधरी युवा प्रदेश अध्यक्ष किसान महापंचायत, देव किशन मीणा, हरलाल क्रांतिकारी, जगदीश नारायण, खुडियाला, छगन लाल चैधरी, डॉ संजय माधव, दारा सिंह सिंधू जयपुर, राजीब पहलवान बावल, मानेंद्र मान श्री गंगानगर, जसवंत मुण्ड, प्रहलाद सीकर, डम्पी पहलवान डिगल हरियाणा अहलावत खाप, राधेश्याम शुकलावास,  24 घंटे अनशन पर बैठे । दर्शन सिंह भूपेंद्र सिंह, नरेश विरान, अमित कल्यान, हरि सिंह बाजिया, कतर सिंह सिवाच, धमेंद्र ढाका, राजेश ढाका सीकर, अश्विनी यादव जयकिसान आंदोलन, रामजस जोनपुर, प्रमिला सहारण जय किसान आंदोलन, आशा खन्ना जनवादी महिला समिति, बलबीर सीकर, कौशल यादव, तेजपाल यादव, पूनम चंद भण्डारी, प्रशांत जयसवाल, डॉ राम लाल जाट, रामगोपाल बिश्नोई, रामेश्वर बगडिया, सोहन लाल जोधपुर,  रामनिवास, कविता श्री वास्तव सुमित्रा चोपडा, शोपत सिंह, मोती लाल, सत्यजीत, कालू धोरी, जेठाराम, भंवर लाल वर्मा,फूल चंद, सुभाष, कुलदीप, जयदत्त जंागिड सीकर, रणजीत सिंह, तारा सिंह सिंधू, राजाराम मील राजस्थान जाट महासभा, विक्रम यादव, राजेंद्र यादव, हरि सिंह, हनुमान मील, धमेंद्र सुमित चैधरी, मणीपाल आदि अनशन में शामिल रहे ।

error: Content is protected !!