गुरुग्राम, 26.12.20 -शुक्रवार को महाराष्ट्र के नागपुर में विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। डॉ. हेडगेवार स्मृति मन्दिर, नागपुर में माननीय भैयाजी जोशी, आरएसएस सरकार्यवाह की विशिष्ट उपस्थिति में शुरू हुए अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में अभाविप महामंत्री सुश्री निधि त्रिपाठी ने महामन्त्री प्रतिवेदन पढ़ा जिसमें वर्षभर में हुए एबीवीपी के सामाजिक, रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक कार्यों को सभी के समक्ष रखा गया। प्रस्ताविक भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. सुबैया जी ने रखा। इसी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ. छगनभाई पटेल निर्वाचित हुए एवं महामंत्री के रूप में निधि त्रिपाठी पुनर्निर्वाचित हुईं।

जिला मीडिया प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि इस बार कोरोनावायरस के चलते विकेन्द्रित ढंग से अलग अलग स्थानों का चुनाव किया गया ताकि सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए छात्रों की इस व्यापक कार्यक्रम में वर्तमान परिस्थितियों अनुरूप सहभागिता सुनिश्चित हो सके। इसी कारण अधिवेशन का सभी जिला इकाइयों पर सीधा प्रसारण किया गया जिसमे देशभर से कई लाख कार्यकर्ता इसका हिस्सा बने। इसी कड़ी में गुरुग्राम जिले में गुरुग्राम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय अधिवेशन का सीधा प्रसारण किया गया और सैकड़ों कार्यकर्ता वर्चुअल अधिवेशन से जुड़े। इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कई प्रस्तावों को पारित एवं भविष्य की योजनाओं को तैयार किया जायेगा। नई शिक्षा नीति, किसान बिल पर भी विशेष चर्चा होगी।

 गुरुग्राम विश्वविद्यालय में विशेष प्रसारण के समय विशिष्ट रूप से डॉ. रवि दहिया, प्रान्त सह संयोजक मेडिविजन एवं श्याम तोमर प्रान्त विश्वविद्यालय कार्य सह संयोजक उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला संगठन मंत्री डॉ. लखविंदर लोहानी, विभाग संयोजक गौरव कटारिया, जिला संयोजक पारिजात शास्त्री, जिला छात्रा प्रमुख पूनम, योगेश, दक्ष, नितिन कौशिक, चिन्मय मोदी, आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!