अरावली की वादियों में बने इस जोहड़ में पशु पक्षी वह विभिन्न प्रकार के जानवर बुझाते हैं प्यास, भव्य भंडारे के आयोजन में नव जन चेतना मंच कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

गुड़गांव 26 दिसंबर. बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर पावन धाम पर 12 गांव की समस्त पंचायत ने मिलकर भव्य भंडारे और हरियाणवी रागिनी का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, इस कार्यक्रम में नव जन चेतना मंच ने विशेष सहयोग का आश्वासन दिया

. कार्यक्रम के दौरान नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने डॉक्टर संजय दायमा और कन्हई गांव के नंबरदार अशोक यादव के साथ मिलकर मंदिर से सटे बाबा बड़ा जोहड़ का निरीक्षण भी किया, इस दौरान नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि अरावली की वादियों में बने इस विशाल जोहड़ को ऐतिहासिक रूप देने की जरूरत है, वह मंच की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर मांग करेंगे कि उक्त जोहड़ और शिव बाबा के मंदिर को भव्य धार्मिक स्थल बनाने के लिए सरकार पहल करें, जिससे कि एक ऐसा धार्मिक प्लेस विकसित हो जहां आसपास क्षेत्रों से लोग आसानी से पहुंचकर बाबा बड़ा जोहड़ शिव मंदिर के दर्शन कर सकें.

उन्होंने बताया कि यहां अरावली से सटा हुआ विशाल जोहड़ है, जहां लाखों की संख्या में देसी विदेशी सैकड़ों प्रकार के पक्षी और जानवर गर्मी के दिनों में उक्त जोहड़ में अपनी प्यास बुझाने आते हैं, जिस मनोरम दृश्य को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ में लगी रहती है, उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करेंगे कि इस विशाल जोहड़ को ऐतिहासिक रूप देकर टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करें, श्री गोयल ने बताया कि यहां मंदिर से जुड़े 12 गांव के लोग उक्त मंदिर को विशाल बनाने के कार्यों में अपना सहयोग देते आ रहे हैं जो सराहनीय कदम है।

error: Content is protected !!