–    नगर निगम गुरूग्राम के लगभग 800 स्वच्छता सैनिक वार्ड-28 की करेंगे
     संपूर्ण सफाई
–    कचरा, मलबा, पेड़ों की छंटाई, रोड़ डस्ट को पूरी तरह से किया जाएगा
     साफ
–    नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-4 प्रदीप अहलावत ने अभियान को
     सफल बनाने के लिए स्वच्छता शाखा, सीएंडडी वेस्ट शाखा तथा बागवानी शाखा को सौंपी जिम्मेदारियां

गुरूग्राम, 4 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शनिवार को प्रात: 8:30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वार्ड-28 में विशेष महास्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड की संपूर्ण सफाई की जाएगी। इसके लिए 800 स्वच्छता सैनिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियान के तहत ना केवल वार्ड की सफाई की जाएगी, बल्कि वार्ड से मलबे, रोड़ डस्ट तथा पेड़ों की छंटाई से संबंधित कार्य करते हुए वार्ड को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा। अभियान का शुभारंभ शनिवार को प्रात: 8:30 बजे सैक्टर-38 स्थित मकान नंबर-152पी के पास से किया जाएगा।   

अभियान को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त-4 प्रदीप अहलावत ने बैठक करके स्वच्छता शाखा, सीएंडडी वेस्ट शाखा तथा बागवानी शाखा को जिम्मेदारी सौंपी। श्री अहलावत ने कहा कि अभियान के तहत वार्ड-28 के संपूर्ण क्षेत्र में सफाई करवाने के साथ ही विभिन्न स्थानों पर पड़े मलबे को उठाया जाएगा तथा पेड़ों की छंटाई एवं घास आदि को साफ किया जाएगा। इसके लिए स्वच्छता, सीएंडडी तथा बागवानी शाखा के लगभग 800 कर्मचारी संपूर्ण क्षेत्र की सफाई करेंगे। विशेष महास्वच्छता अभियान के तहत कचरे व मलबे को उठाकर निर्धारित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा तथा सडक़ों को धूल मुक्त किया जाएगा। अभियान में जेसीबी, ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा ट्री प्रूनिंग मशीने लगाई गई हैं। उन्होंने विशेष हिदायत दी कि अभियान के दौरान कोविड-19 प्रॉटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए। इसके तहत प्रत्येक कर्मचारी का मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान में ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की भी पूरी पालना की जाएगी। इसके लिए क्षेत्र में पानी का छिडक़ाव होगा, ताकि धूल ना उड़ सके। इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से लगी प्रचार सामग्री की भी सफाई की जाएगी। संयुक्त आयुक्त ने अभियान में शामिल कर्मचारियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

error: Content is protected !!