कोरोना कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 306 तक.
बीते 72 घंटे के दौरान हो चुकी है 14 लोगों की मौत.
देहात में गुरुवार को कोविड-19 के 47 नए केस दर्ज

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम,पटौदी । कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस और स्वस्थ होने वाली वालों की संख्या में बेशक से एक बड़ा अंतर बीते 2 दिनों में दिखाई दे रहा है । लेकिन 3 दिसंबर गुरूवार को एक बार फिर से कोरोना कोविड-19 के कारण चार लोगों की मौत हो गई। कोरोना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 306 तक पहुंच चुकी है ।

सिटी से बाहर देहात के इलाके में गुरुवार को रोना कोविड-19 से पीड़ित 47 नए मामले दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गुरुवार को सिटी से बाहर देहात के पटौदी इलाके में 32 नए कोरोना कोविड-19 के मामले दर्ज किए गए हैं । पटौदी के साथ लगते फरुखनगर में यह संख्या केवल मात्र 3 और सोहना ब्लॉक में गुरुवार को एक दर्जन नए करुणा कोविड-19 के मामले सामने आए हैं । जब से कोरोना कोविड-19 ने पांव फैलाए हैं तब से लेकर 3 दिसंबर तक सिटी से बाहर देहात के इलाकों में 6102 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव मामले दर्ज हो चुके हैं । इनमें से पटौदी ब्लॉक में 3784, फरुखनगर ब्लॉक में 578 और सोहना ब्लॉक में 1840 की संख्या स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बनती है ।

गुरुवार को गुरुग्राम में पॉजिटिव केस के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या करीब 2 गुना सामने आई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में जानकारी दी गई है कि गुरुवार को गुरुग्राम में 437 कोविड-19 के नए केस दर्ज किए गए हैं । वहीं बीते 24 घंटे में स्वस्थ होने वालों की संख्या 806 बताई गई है। जिला गुरुग्राम में अभी तक 51022 कोरोना कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । वही रिकवर होने वाले मामलों की संख्या 45701 बताई गई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में अभी भी 5015 कोरोना कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं 4668 कोरोना कोविड-19 पीड़ित को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

error: Content is protected !!