जयंती चैधरी ने झंडी दिखा रवाना किया जिंगल बेल वाहन.
साफ-सफाई के मामले में महिलाएं हैं अधिक जागरूक

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
 साफ-सफाई और स्वच्छता के मामले में महिलाएं अधिक सजग और जागरूक रही हैं । घर हो घर का आंगन हो गली हो या फिर पूरा अपना शहर, महिलाएं स्वच्छता को लेकर सबसे अधिक जागरूक और संवेदनशील रही हैं । जब से सरकार ने जनप्रतिनिधियों के लिए शिक्षित होने की शर्त लागू की है, उसके बाद से साफ-सफाई से लेकर विकास कार्यों में भी चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों की सक्रियता और जागरूकता पहले के मुकाबले अधिक देखी जा सकती है । यह बात फरूख नगर पालिका की वाइस चेयरमैन जयंती चैधरी ने गुरुवार को कही ।

इससे पहले उन्होंने शहर की साफ सफाई और गीला तथा सूखा कूड़ा करकट अलग-अलग डालने के लिए जन जागरूकता अभियान को आंदोलन बनाने के दृष्टिगत पालिका के जिंगल बेल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस मौके पर पालिका सचिव सुशील भुक्कल, पालिका नोडल अधिकारी गुलशन कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे ।

इस मौके पर जयंती चैधरी ने कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है और अब पहले के मुकाबले शिक्षित महिला जनप्रतिनिधियों को ही  लोगों के द्वारा चुना जा रहा है।  इसके आज के समय में  बहुत ही सकारात्मक  और रचनात्मक परिणाम भी  सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा महिला जनप्रतिनिधि  भी साफ सफाई, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में अपने कर्तव्य का बेहतर और मजबूती से निर्वहन कर रही हैं ।

इसी मौके पर पालिका सचिव सुशील भुक्कल ने कहा कि पालिका के द्वारा डोर टू डोर गीला और सूखा कूड़ा करकट अलग-अलग एकत्रित करके डंपिंग यार्ड में डाला जा रहा है। इतना ही नहीं इस कूड़े करकट को रीसाइक्लिंग भी किया जा रहा है और रीसाइक्लिंग के लिए अलग-अलग पिट्स भी बनाए गए हैं । डंपिंग यार्ड में 5 कर्मचारियों को नियुक्त करके कूड़ा करकट की छठनीं उपरांत रीसाइक्लिंग के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है । उन्होंने कहा पालिका प्रशासन के द्वारा 70 पिटस बनाए गए हैं । जिनमें घर घर से एकत्रित करके लाए जा रहे गीले कूड़े करकट से खाद भी तैयार की जा रही है । इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि शहर के विभिन्न स्थानों का कूड़ा करकट एक जगह लाया जा रहा है और शहर साफ सुथरा रहने के साथ ही लोगों को स्वच्छ वातावरण भी उपलब्ध हो रहा है । उन्होंने आम लोगों का आह्वान किया कि अपने घरों में ही गीले और सूखे कूड़े करकट को अलग अलग रखें तथा जब भी पालिका का वाहन आए उस कूड़े करकट को पालिका के वाहन में डाला जाए।

error: Content is protected !!