एक बार फिर गई चार जान, मौत का आंकड़ा 278 तक. शुक्रवार को कोरोना कोविड-19 के 698 नए केस दर्ज. सिटी से बाहर देहात के इलाके में दर्ज 42 नए मामले फतह सिंह उजालापटौदी/गुरुग्राम । दिनों जो भी हालात बन रहे हैं, वह चाहे विवाह शादियों का सीजन हो या फिर अन्नदाता किसानों का दिल्ली प्रवेश में कर केंद्र सरकार को घेरना का आह्वान । लेकिन कोरोना कोविड-19 की ऐसी कौन सी मांग है कि वह शांत होने की बजाय दिन प्रतिदिन प्रचंड रूप धारण करता जा रहा है ? जिला गुरुग्राम में एक बार फिर से कोरोना कोविड-19 के कारण चार लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार मरने वालों का आंकड़ा 278 तक पहुंच गया है । वही सिटी से बाहर देहात के इलाके की बात की जाए तो शुक्रवार को 42 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 के 698 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही स्वस्थ होने वालों की संख्या 669 बताई गई है । कोरोना कोविड-19 के 5996 पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । जिला गुरुग्राम में स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी भी 6463 कोरोना कोविड-19 के एक्टिव मामले मौजूद हैं । सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके में शुक्रवार को एक बार फिर सबसे अधिक मामले पटौदी ब्लॉक में कोरोना कोविड-19 के 25 दर्ज किए गए हैं । साथ लगते फर्रुख नगर ब्लॉक में यह संख्या 8 और सोहना ब्लॉक में कोरोना कोविड-19 के 9 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । जब से कोरोना कोविड-19 ने अपने पांव जमाए हैं , तब से लेकर 27 नवंबर शुक्रवार तक जिला गुरुग्राम में 47951 करोना कोविड-19 पॉजिटिव केस की पहचान कर दर्ज हो चुके हैं । वही इस दौरान 41210 कोविड-19 केस रिकवरी हो चुके हैं । सिटी से बाहर देहात के इलाके की बात की जाए तो 27 नवंबर तक पटौदी ब्लॉक में 3576 कोरोना कोविड-19 के पाजीटिव के दर्ज हो चुके हैं । सबसे अधिक राहत फरुखनगर ब्लॉक में कुल 553 पॉजिटिव केस के रूप में लोगों को मिली हुई है । इसके विपरीत सोहना ब्लॉक में अभी तक 1787 करोना कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं। जिला गुरुग्राम में शुक्रवार को करोना कोविड-19 के कारण 4 मौत से पहले 22 नवंबर रविवार को भी करोना कोविड-19 के कारण चार लोगों की मौत एक ही दिन में दर्ज की जा चुकी है । इससे पहले गुरुवार को जिला गुरुग्राम में 698 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए । वही स्वस्थ होने वालों की संख्या 439 बताई गई। एक दिन पहले गुरुवार को भी कोरोना कोविड-19 ने दो लोगों की जिंदगी निगलने का काम कर डाला । गुरुवार को सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके में क्रमश पटौदी में 45 करोना कोविड-19 पॉजिटिव केस, फर्रुख नगर में 6 मामले और सोहना ब्लॉक में 12 पॉजिटिव मामले दर्ज किए जा चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस महकमे के संयुक्त प्रयासों के बावजूद कोरोना कोविड-19 की चाल बेलगाम ही दिखाई दे रही है । ऐसे में एकमात्र विकल्प कोरोना कोविड-19 से अपने आप को बचाने के लिए मास्क का पहनना जरूरी है । कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक सोशल डिस्टेंस का सबसे अधिक ध्यान रखें और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें । जिससे कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे। Post navigation स्वच्छ सर्वेक्षण 2021….दिनेश जोशी बने पटौदी पालिका के ब्रांड एंबेसडर पूरे देश वासी एक साथ मिलकर कोविड 19 को भी हरा सकते