फरूखनगर ब्लॉक का भांगरोला गांव और सोहना ब्लॉक का कादरपुर गांव साफ़ सफाई,सन्तुलित आहार व स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक फतह सिंह उजाला पटौदी । ब्रेकथ्रू संस्था, महिला एवं बाल विकास विभाग और पंचायतीराज विभाग के सहयोग से फरूखनगर ब्लॉक के भांगरोला गांव में और सोहना ब्लॉक के कादरपुर गांव किशोर- किशोरियों तथा गांव वालों को साफ़ सफाई,सन्तुलित आहार व स्वास्थ्य को लेकर किया जागरूक। किशोर- किशोरियों तथा गांव वालों को वीडियो दिखा कर उन पर चर्चा करके सभी को जानकारी दी गई। कोविड 19 माहमारी जिससे पूरा विश्व लड़ रहा है इस माहमारी से बचाव के लिए हमें साफ़ सफ़ाई, सन्तुलित आहार और स्वास्थ्य (व्यायाम करके) इससे अपना बचाव रख सकते हैं। ब्रेकथ्रू संस्था की ओर से स्वाति ने अपनी बात रखते हुए कहा हम कोविड 19 को तभी हरा सकते जब पूरे देश वासी एक साथ मिलकर एक दूसरे सहयोग करते और एक दूसरे को कोविड 19 से बचाव के उपायों को अपनाने के लिए आपस में बातचीत करेंगें। भांगरोला गांव से गांव में ही रहने वाले नुसत, पायल,सत्यम, नेहा गिरी, सगुन, साक्षी झा, सूरज कुमार किशोर-किशोरियों ने इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग की से सुपरवाईजर सुषमा जी और सोहन ब्लॉक से अनिता जी ने, आंगनवाडी कार्यकर्ता सुमन, सविता, अनिता नीलम, मनोज, शिमला व हैल्पर तथा ग्राम पंचायत की ओर से कादरपुर सरपंच संजीत दायमा व गांव वासियों का सहयोग रहा। ब्रेकथ्रू संस्था के बारे में:- ब्रेकथ्रू संस्था एक महिला अधिकार संस्था हैं जो पिछले 20 वर्षों से प्रशिक्षण, अभियानों और लोक प्रिय संस्कृति (नाटक, गीत,वीडियो आदि) के माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए ऐसी भेदभावपूर्ण मान्यताओं को बदलना हैं जो महिला एवं लड़कियों के ख़िलाफ़ हिंसा और भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। ब्रेकथ्रू का मिशन हैं लैंगिक संवेदनशीलता लाना व किशोरों और युवाओं की एक पीढ़ी का निर्माण करके महिलाओं और लड़कियों के ख़िलाफ़ हिंसा और भेदभाव को अस्वीकार्य बनाना है। इन दिनों कोविड के बारे में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सचेत करना और निर्देशों की पालना का संदेश पहुँचना हैं। Post navigation गुरुग्राम करोना कोविड-19 के लिए बन गया है ‘धाम’ कोरोना को है हराना…पटौदी में कोरोना कोविड 19 के किए गए 501 रैपिड टेस्ट