पंचकूला, 13 नवम्बर । जिला में पिछले 24 घंटों में 80 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी मिली है।पंचकूला में अब तक कुल 117 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला में मौजूदा समय में केवल 527 कोरोनाग्रस्त सक्रिय मरीज़ हैं। जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। पंचकूला में अब तक 160 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज आए 80 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में से 40 पंचकूला जिले के मरीज़ शामिल हैं। इन 40 कोरोना संक्रमित मरीज़ों में पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से मरीज़ शामिल हैं। पंचकूला में अबतक कुल 99143 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि 7179 मरीज़ ऐसे हैं जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके हैं।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामने आए सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ों को आईसोलेट किया जा रहा है।लक्षणरहित यानी असिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। Post navigation आर्मड फोर्सेज ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न पूर्व उप मुख्यमन्त्री चन्द्रमोहन ने दिया झुग्गीवासियों सहायता का आश्वासन