गुरूग्राम, 11 नवम्बर 2020 – एड्स एच आई वी एड्स नियंत्रण की लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टी आई) के अन्र्तगत जिला रैडक्रास सोसायटी, टी आई प्रौजेक्ट गुरुग्राम एवं सिविल अस्पताल की आई सी टी सी गुरुग्राम की टीम द्वारा जिला उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन में एड्स एवं कोरोना महामारी के लिए जागरुकता कैम्प हुआ आयोजन। कैम्प का आयोजन डिप्टी डायरेक्टर, टीआई, ओएसटी एंड जेल इन्टरवेंशन, एच एस ए सी एस, पंचकूला डा. विनोद के निर्देशन तथा प्रौजेक्ट डायरेक्टर कम सचिव श्याम सुन्दर एवं डा0 विजय, डिप्टी सिविल सर्जन, सिविल अस्पताल गुरुग्राम के नेतृत्व में किया गया। एड्स जागरुकता कैम्प में टी आई प्रौजेक्ट गुरुग्राम की काउंसलर कविता सरकार ने 35 उपस्थित लोगों का एचआईवी टेस्ट व उनकी कांऊसलिंग की तथा आई सी टी सी गुरुग्राम की काउंसलर शिखा गर्ग एवं सोमलता ने सभी को एड्स एक खतरनाक बिमारी व उसके बचाव, लक्षणों आदि की जानकारी से लोगों को जागरुक किया तथा कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी के बचाव के बारे में भी बताया। Post navigation गुरुग्राम जिला में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री व चलाने पर पूर्ण रूप से लगा प्रतिबंध तीन हत्या आरोपियों को उम्र कैद की सजा साथ में जुर्माना