महामंडलेश्वर धर्मदेव ने की सीएम खट्टर से अनौपचारिक भेंट. धर्मदेव महाराज ने की सीएम के स्वस्थ रहने की कामना फतह सिंह उजालापटौदी । दक्षिणी हरियाणा ही नहीं उत्तर भारत की प्रख्यात शिक्षण संस्थान आश्रम हरी मंदिर संस्कृत महाविद्यालय पटौदी के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से अनौपचारिक भेंट की। सीएम मनोहर लाल खट्टर और महामंडलेश्वर धर्मदेव के बीच यह यह पहली मुलाकात थी, जब से कोरोना कॉविड 19 की महामारी ने अपने पांव पसारे हुए हैं । गत दिनों कोविड-19 को परास्त कर पूरी तरह से स्वस्थ होकर अब जन समस्याओं के समाधान में जुटे और सरकारी कामकाज को गंभीरता से निपटा रहे सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महामंडलेश्वर धर्मदेव से कहा की शरीर और सेहत में उतार-चढ़ाव आते जाते रहते हैं , लेकिन मानसिक रूप से मैं पूरी तरह मजबूत और स्वस्थ हूं। महामंडलेश्वर धर्मदेव महाराज ने सीएम मनोहर लाल खट्टर के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए प्रदेश के हित में काम करते रहने की दृढ़ इच्छाशक्ति को परमात्मा के द्वारा और अधिक मजबूती प्रदान करने की कामना की, साथ ही उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी प्रदान की । करीब आधे घंटे की चर्चा के दौरान सीएम खट्टर और महामंडलेश्वर धर्मदेव के बीच पंचनद के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई । महामंडलेश्वर धर्मदेव के द्वारा सीएम खट्टर को अवगत कराया गया कि जब से कोरोना कोविड-19 को लेकर लॉक डाउन हुआ था, उसके बाद से आम जनमानस सहित विभिन्न प्रकार के कामकाज पर एक तरह से विराम जैसा लग गया था। लॉकडाउन जो कि काफी लंबे समय तक रहा उसकी वजह से आम जनमानस का हाथ भी तंग हो चुका है। फिर भी सरकार, समाज, सामाजिक संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों से समस्याओं को आपस में इस प्रकार बांट लिया गया कि आम जनमानस को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े । सीएम खट्टर और महामंडलेश्वर धर्मदेव के बीच हुई चर्चा में यह बात भी गंभीरता और प्रमुखता से की गई कि अब जब काफी हद तक हालात सामान्य हो रहे हैं और आम जनमानस को भी किसी हद तक राहत मिलने लगी है। हम सभी यही कामना और उम्मीद करते हैं कि सभी प्रकार की हालात पहले की तरह धीरे-धीरे सामान्य होने के साथ-साथ आम जनमानस को भी राहत प्राप्त होगी। Post navigation जाटौली मंडी पर धरना…..भारतीय किसान संघ ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा गुरुग्राम पुलिस को 2496 मैगी व 2640 कॉफी के पैकेट