कहा- भाजपा सरकार राहत देने के बजाय आम आदमी की पीड़ा का उड़ा रही है मजाक

देश में जब से भाजपा सत्ता में आई है, गैस सिलेंडर हो या घरेलू उत्पाद, वस्तुओं की कीमतें बढ़ाई र्है

चंडीगढ़, 08 अप्रैल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार अब जनता को झटके पर झटके दिए जा रही है, यह सरकार अपने ही संकल्प पत्र के वायदों से मुकर रही है, हरियाणा सरकार ने बजट में लक्ष्मी योजना के तहत हर माह हर महिला को 2100 रुपये देने की घोषणा तक का कोई जिक्र नहीं किया तो दूसरी ओर केंद्र सरकार ने हर घर ग्रहण योजना के तहत हर महिला को 500 रुपये में गैैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी मगर उसमें भी 50 रुपये की वृद्धि कर दी। सरकार को कम से कम अपने वायदे पर कायम रहते हुए जनता के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए था।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि सोमवार का दिन देश के लिए किसी आफत से कम नहीं है। पहले शेयर बाजार में भीषण गिरावट ने लोगों के होश उड़ा दिए। इसके साथ ही सरकार ने लोगों की जेब पर असर डालने वाले कई फैसलों का ऐलान कर दिया। इनमें रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा करना शामिल है। सीएनजी की कीमत में भी एक रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। रसोई गैस की महंगाई से उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों और सामान्य लोगों दोनों को नुकसान होगा। गैस की नई कीमतें 08 अप्रैल से लागू कर दी गई है। रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब एक सिलेंडर 553 रुपये में मिलेगा। पहले यह 503 रुपये का था। वहीं, सामान्य ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 853 रुपये में मिलेगा।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार रसोई गैस पर सब्सिडी पहले ही बंद कर चुकी है, जबकि सिलेंडर के दाम भी नियमित अंतराल पर बढ़ाए जा रहे हैं। एक तरफ सरकार खाना बनाने के लिए हर घर गैस पहुंचाने का दम भर रही है तो दूसरी ओर सिलेंडर के दाम बढ़ाकर गरीब आदमी की पहुंच से इसे दूर कर रही है। सरकार को तुंरत बढ़े हुए दाम वापस लेने चाहिए।

कुमारी सैलजा ने कहा कि रसोईघर का बजट पहले से बिगड़ा हुआ हैै सब्जियों समेत तेल और अन्य खाद्यान्न के दाम पहले ही बढ़े हुए थे, अब सिलेंडर के दाम भी सरकार ने बढ़ा दिए हैं। इससे रसोई का बजट बिगड़ेगा। भाजपा सरकार राहत देने के बजाय आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ा रही है। जब से देश में भाजपा सत्ता में आई है, चाहे वह गैस सिलेंडर हो या घरेलू उत्पाद, वस्तुओं की कीमतें केवल बढ़ी हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ाकर भाजपा लोगों से भोजन छीन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!