नैशले इन्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा किये गए प्रदान फतह सिंह उजालापटौदी। कोविड-19 का संक्रमण चलते नैशले इन्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा गुरुग्राम पुलिस को दिए गए 2496 मैगी व 2640 कॉफी के पैकेट। ज्ञात है कि कोविड-19 का संक्रमण सम्पूर्ण भारतवर्ष में फैला हुआ है। इस वैश्वीक महामारी के चलते भी गुरुग्राम पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही व पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। इस दौरान गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों तक सुरक्षा सहायता सहित हर सम्भव प्रयास करके हर प्रकार से लोगों की समस्याओं को सुलझाया व उनकी मदद की। कोविड-19 के दौरान अपनी ड्यूटियों पर तैनात पुलिसकर्मियों की उत्कृत भूमिका को देखते हुए नेस्ले इन्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा अपना योगदान देते हुए गुरग्राम में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए कुल 2496 पैकेट मैगी कुप्पा मसाला तथा 2640 पैकेट नेसकैफे कॉफी के मकसूद अहमद, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त पूर्व गुरुग्राम के माध्यम से भेंट किए। 2496 मैगी व 2640 कॉफी के पैकेट को पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरग्राम द्वारा गुरुग्राम में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों तक पहुंचाया जाएगा। नेस्ले इन्डिया लिमिटेड कम्पनी द्वारा पुलिस के लिए दिया गया यह योगदान अमूल्य है। Post navigation सेहत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं पर मन से मजबूत: सीएम एसडीएम की रिपोर्ट… दुर्गंध और गंदगी के कारण फैल सकता है जन आक्रोश