शपथ ग्रहण के 6 दिन बाद भी कार्यभार ग्रहण को लेकर अनिश्चितता बनी हुई

फतह सिंह उजाला 

पटौदी | पटौदी विधानसभा क्षेत्र, जिसे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का मजबूत राजनीतिक गढ़ माना जाता है, वहां पटौदी जाटोली मंडी परिषद के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। 25 मार्च को पंचकूला में निर्वाचित चेयरमैन एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद भी चेयरमैन प्रवीण कुमार ठाकुरिया के कार्यभार संभालने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

बड़ा सवाल यह है कि क्या कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को आमंत्रित किया जाएगा? यह सवाल इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि चुनाव प्रचार के दौरान राव इंद्रजीत सिंह, पटौदी विधायक विमला चौधरी एवं महामंडलेश्वर धर्मदेव ने एक मंच से जनता के समक्ष प्रवीण ठाकुरिया के समर्थन की अपील की थी। ऐसे में, कार्यभार ग्रहण के अवसर पर इन नेताओं को आमंत्रित करना एक औपचारिकता मात्र नहीं, बल्कि उनके राजनीतिक सहयोग और समर्थन के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रतीक होगा।

प्रवीण कुमार कब और किस शुभ घड़ी में कार्यभार संभालेंगे? इस सवाल का उत्तर अब तक नहीं मिला है। उनसे संपर्क करने के प्रयास किए गए, लेकिन न तो फोन कॉल रिसीव किया गया और न ही समाचार लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई।

पुराने नगर पालिका कार्यालय में नए बोर्ड और व्यवस्थाओं का अभाव

पुराने नगर पालिका हेली मंडी कार्यालय को अब पटौदी जाटोली मंडी परिषद का कार्यालय घोषित किया जा चुका है, लेकिन अब तक चेयरमैन प्रवीण कुमार ठाकुरिया का नाम वहां अंकित नहीं किया गया है। न ही कार्यालय के बाहर और न ही अंदर उनकी नेम प्लेट या कोई अन्य आधिकारिक चिह्न नजर आ रहा है।

इस कार्यालय में एक बड़ी कुर्सी के अलावा केवल 13 कुर्सियां रखी गई हैं, जबकि मंडी परिषद के निर्वाचित सदस्यों की संख्या 23 है। यदि मनोनीत सांसद और विधायक को शामिल कर लिया जाए तो यह संख्या 25 हो जाती है। ऐसे में, सभी सदस्यों और संभावित विशिष्ट अतिथियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ रहा है।

प्रवीण ठाकुरिया के परिवार की ऐतिहासिक विरासत

दिलचस्प बात यह है कि जिस कार्यालय में प्रवीण कुमार बैठने जा रहे हैं, वहां उनके दादा ठाकुरदास का नाम पहले से ही अंकित है। ठाकुरदास ने जनवरी 1998 से फरवरी 1999 तक हेली मंडी नगर पालिका के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। अब लगभग 25 वर्षों बाद उसी पद पर उनके पोते प्रवीण कुमार का बैठना परिवार के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा।

महिला सदस्यों के लिए उचित व्यवस्था का अभाव

पटौदी जाटोली मंडी परिषद में 23 निर्वाचित सदस्यों में से 9 महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें श्रीमती मनोज कुमारी, पिंकी, नीरू शर्मा, उषा देवी, रेखा, बेगम गुलनाज, सुमन, आरती यादव जैसे नाम शामिल हैं। ऐसे में, प्रस्तावित कार्यालय में महिला निर्वाचित सदस्यों के लिए उचित बैठने की व्यवस्था का न होना एक महत्वपूर्ण विषय है।

यह भी संभव है कि चेयरमैन कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक आयोजित करें, चाहे वह औपचारिक हो या अनौपचारिक। ऐसे में, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले से सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से तैयार करने की आवश्यकता है।

क्या कार्यभार ग्रहण समारोह में होगा राव इंद्रजीत सिंह का सम्मान?

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रवीण ठाकुरिया कार्यभार संभालने के अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को आमंत्रित करेंगे? चूंकि राव इंद्रजीत सिंह इस क्षेत्र की राजनीति के शीर्ष नेता हैं और चुनाव के दौरान उन्होंने खुलकर समर्थन दिया था, इसलिए उन्हें आमंत्रित करना राजनीतिक दृष्टिकोण से भी एक अहम निर्णय होगा।

यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है, तो यह स्पष्ट संकेत होगा कि प्रवीण ठाकुरिया और उनकी टीम राव इंद्रजीत सिंह के आशीर्वाद और मार्गदर्शन को महत्व देते हैं।

अब देखना यह है कि प्रवीण कुमार कब कार्यभार संभालते हैं और इस महत्वपूर्ण क्षण में किन-किन नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!