प्रतिदिन बाजरा खरीद किसानों की संख्या बढ़ाने की मांग. 3 अक्टूबर के बाद गुरुवार तक नहीं मिला किसानों को भुगतान. किसानों को उपज का भुगतान अविलंब किया जाने की मांग फतह सिंह उजाला पटौदी । भाजपा सरकार के कृषि अध्यादेश को लेकर सभी तरफ किसानों के द्वारा जारी किए जा रहे आंदोलन के बीच पटौदी क्षेत्र की जाटोली अनाज मंडी के बाहर भी भारतीय किसान संघ ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । गुरुवार को भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर ओम सिंह के नेतृत्व में पटौदी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के किसानों के द्वारा धरना दिया गया भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर ओम सिंह चैहान ने किसानों के सामने पेश आ रही परेशानियों और समस्याओं का समर्थन करते हुए सरकार को आगाह किया कि जिस स्पीड से सरकार किसानों का बाजरा खरीद रही है, यह कार्य सरकारी डेडलाइन 15 नवंबर तक भी पूरा होने की संभावना दिखाई नहीं दे रही। ऐसे में किसान नेता ओम सिंह चैहान के द्वारा किसान सरकार को साफ-साफ चेतावनी दी गई कि सरकार प्रतिदिन बाजरा खरीद के लिए किसानों को मंडी में बुलाने की संख्या में बिना समय गवाएं बढ़ोतरी करें । यदि 15 नवंबर तक भी सभी किसानों का जिन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है बाजरा नहीं खरीदा गया तो भारतीय किसान संघ कठोर से कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होगा और इस सब के लिए हरियाणा सरकार शासन और प्रशासन की जवाबदेही सहित इन्हीं सब की जिम्मेदारी भी होगी । इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष सुखबीर सिंह, इंद्रपाल पड़ासोली, मास्टर ओमप्रकाश खंडेवला, प्रेम सिंह, पूर्व पार्षद श्री पाल चैहान, अवधेश चैहान, वेद प्रकाश नंबरदार, खोड, संजय शर्मा, मेहर चंद, वीरेंद्र सिंह चैहान , जय वीर खंडेवला , सत्य प्रकाश सहित विभिन्न किसान भी धरना पर शामिल रहे । प्रशासन के फूले हाथ-पांव गुरुवार को जैसे ही किसानों के द्वारा जाटोली अनाज मंडी के बाहर किसानों के द्वारा दिए जा रहे धरना की जानकारी पटौदी प्रशासन को मिली तो पटौदी के एसडीएम के साथ-साथ मार्केट कमेटी पटौदी के सचिव की परेशानियों पर भी बल पड़ गए । क्योंकि किसानों के मुताबिक बाजरा खरीद के लिए बुलाए जा रहे किसानों की संख्या संतोषजनक नहीं है । जिस संख्या में किसानों को बाजरा बिक्री के लिए बुलाया जा रहा है , ऐसे किसानों को भी विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । किसानों की यह भी शिकायत है कि मोबाइल पर आने वाले मैसेज में किसानों का नाम तो लिखा होता है लेकिन गांव का नाम सरकार के द्वारा भेजे जा रहे मैसेज से गायब होता है। ऐसे में किसानों के सामने सबसे बड़ी परेशानी यही बनी हुई है कि किसानों को यही मालूम नहीं चल पा रहा कि किस गांव के किसानों को किस दिन बाजरा बिक्री के लिए जाटोली मंडी में पहुंचना है । 3 अक्टूबर के बाद नहीं भुगतान यहां धरना पर बैठे हुए विभिन्न गांवों के किसानों के बीच भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर ओम सिंह चैहान ने बेबाक शब्दों में कहा कि सरकार के द्वारा बाजरा की खरीद अपने वादे के मुताबिक 4 दिन विलंब से आरंभ की गई । सरकार का दावा है की किसानों का बाजरा 15 नवंबर तक खरीद कर लिया जाएगा। किसान नेता ओम सिंह चैहान ने सवाल किया कि जिस संख्या में किसानों को बुलाया जा रहा है उसे देखते हुए इस बात की कतई भी संभावना नहीं है कि सरकार अपने वादे के मुताबिक 15 नवंबर तक किसानों के बाजरे का खरीद कर लेगी । उन्होंने कहा की किसानों की मांग है कि सरकार जाटोली अनाज मंडी में प्रतिदिन कम से कम 400 किसानों को बाजरा बिक्री के लिए आमंत्रित करें । वहीं अन्य किसानों ने यह भी बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के दौरान भी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा और आज भी परेशानियां कम नहीं हो रही है । भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर ओम सिंह चैहान ने इस बात का खुलासा भी किया कि सरकार को अपनी खून पसीने से उप जाई गई बाजरा की जाटोली मंडी में बिक्री किया जाने के 3 अक्टूबर से लेकर गुरुवार 15 अक्टूबर तक किसानों को उनकी उपज का भुगतान नहीं किया गया है । जबकि सरकार ने दावा और वादा किया हुआ है कि मंडी में किसान की फसल की बिक्री अथवा खरीद होने के 72 घंटे के दौरान ही संबंधित किसान के खाते में पैसा भुगतान कर दिया जाएगा । भारतीय किसान संघ के नेता ओम सिंह चैहान सहित धरने पर बैठे अन्य गांवों के किसानों ने भी सरकार से मांग की है कि मंडी में बाजरा की सरकार के द्वारा की गई खरीद के बाद उनके बकाया भुगतान का अविलंब भुगतान भी किया जाए । एसडीएम का लिखित में आश्वासन इसी बीच धरना पर बैठे किसानों के मध्य पहुंचे पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार के द्वारा मार्केट कमेटी पटौदी के लेटर हेड पर अधिकारिक रूप से लिखित में आश्वासन देकर धरना को समाप्त किया गया। पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार के द्वारा धरना पर बैठे किसानों को लिखित में आश्वासन दिया गया है कि 19 अक्टूबर सोमवार से जाटोली अनाज मंडी में बाजरा खरीद के लिए किसानों को आमंत्रित किए जाने की संख्या बढ़ा दी जाएगी। यह संख्या प्रतिदिन 300 किसानों की होगी। इस पत्र की एक-एक प्रति निदेशक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पंचकूला , मुख्य प्रशासक हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड पंचकूला, जिला उपायुक्त गुरुग्राम को भी प्रेषित की गई है । एसडीएम पटौदी प्रदीप कुमार के द्वारा लिखित में आश्वासन दिया जाने के बाद ही जाटोली अनाज मंडी के बाहर धरना पर बैठे किसानों के द्वारा अपना धरना समाप्त किया गया। Post navigation योगेंद्र यादव बरसे…दुष्यंत को देवीलाल के वंशज कहलाने का अधिकार नहीं सेहत में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं पर मन से मजबूत: सीएम