पार्टी के नये चेयरमैनों ने मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री का जताया आभार चंडीगढ़, 15 अक्टूबर। हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न बोर्डों व निगमों में नियुक्त किए गए नए चेयरमैनों मे से गठबंधन सरकार में सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी के तीन विधायकों समेत पार्टी के पांच नेताओं को चेयरमैन बनाया गया है। पार्टी के नवनियुक्त सभी चेयरमैनों ने प्रदेश सरकार द्वारा नई जिम्मेदारी देने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया है। नए चेयरमैनों में बरवाला से जेजेपी के विधायक जोगीराम सिहाग को आवास बोर्ड का चैयरमैन नियुक्त किया है। जोगीराम सिहाग गत विधानसभा चुनाव में बरवाला सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने। इससे पहले वरिष्ठ नेता जोगीराम सिहाग दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। वे हरियाणा हाउसिंग कोर्पोरेशन लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन भी रहे है। शाहबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला को शुगरफैड का चेयरमैन बनाया गया है। रामकरण काला गत विधानसभा चुनाव में 37127 मतों के बड़े अंतर से जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। इससे पहले रामकरण काला को 2014 के विधानसभा चुनाव में यहां से 36.74 प्रतिशत वोट मिले थे और वे मात्र 562 वोटों से जीत से चूक गये थे। नरवाना से पार्टी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को हरियाणा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। रामनिवास बाल्मिकी इस बार पहली बार विधायक बने है। रामनिवास एक कर्मचारी नेता रहने के साथ-साथ क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी भी हैं। इनके अलावा सोनीपत जिले से संबंध रखने वाले जेजेपी नेता पवन खरखौदा को हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का चेयरमैन बनाया गया है। गत विधानसभा चुनाव में पवन खरखौदा बहुत करीबी मुकाबले में जीत से चूक गये थे। इससे पहले 2014 में आजाद उम्मीदवार के तौर पर खरखौदा सीट पर चुनाव लड़ा था और दूसरे स्थान पर रहे। पवन के दादा भरत सिंह गांव खरखौदा के लंबे समय तक सरपंच थे और खरखौदा कमेटी के पूर्व चेयरमैन भी थे। वहीं कैथल जिले से संबंध रखने वाले जेजेपी नेता एवं गुहला से जेजेपी विधायक के बेटे रणधीर सिंह को हरियाणा डेयरी विकास संघ का चेयरमैन नियुक्त किया है। Post navigation खेलो इंडिया-2021 के गेम्स को यादगार बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी: संदीप सिंह बरौदा उपचुनाव: भाजपा-कांग्रेस के हाइकमानों पर चल रहा टिकट विवाद