कृषि संबंधित तीन कानून से किसान, आढ़ती व मजदूर को कंगाल हो जाएगा – बजरंग गर्ग

चण्डीगढ़ – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने किसान नेताओं से बातचीत करने के उपरांत कहा कि किसानों द्वारा कृषि संबंधित तीन कानून का जो सिरसा में विरोध किया जा रहा था पुलिस द्वारा किसानों पर गैस के गोले, टैंकरों द्वारा पानी की बौछाड़ करना व किसानो को गिरफतार करना उचित नहीं है। किसान देश का अन्नदाता है वह अपनी फसल को एमएसपी रेटों पर बेचने का गारंटी कानून बनाने के लिए देश व प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रहा है। ऐसे में किसानों पर पहले पीपली में किसानों पर लाठीचार्ज करना व झुठे मुकरमें दर्ज करना और अब सिरसा में आंसू गैस के गोले दबाना कहा का इंसाफ है।
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की कृषि संबंधित तीनों कानून से किसान, आढ़ती व मजदूर कंगाल हो जाएगा क्योंकि किसान को अपनी फसल के पूरे भाव नहीं मिलेंगे। अंबानी व अडानी जैसे बड़े लोग किसान का अनाज, फल व सब्जियां खेतों में ही एडवांस में ओने पौने दामों में खरीद करके मोटा मुनाफा कमाएंगे। इस कानून से किसान गुलाम हो जाएगा और सरकारी अनाज मंडिया बंद हो जाएगी। मंडिया बंद होने से अनाज व सब्जी का सारा व्यापार बड़ी-बड़ी कंपनियों के हाथों में चला जाएगा। जिससे मंडियों में काम करने वाले छोटे छोटे व्यापारी, कर्मचारी, मजदूर व लाखों मुनीम बेघर हो जाएंगे। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि किसान की फसल एमएसपी रेटों से कम पर खरीद नहीं होगी और देश व प्रदेश की मंडियों में पहले की तरह काम जारी रहेगा। जब ऐसी बात है तो केंद्र सरकार को किसान की हर फसल सरकारी एजेंसियां व प्राइवेट कंपनियों द्वारा एमएसपी रेटों पर खरीद करने का गारंटी कानून बनाना चाहिए। जिसमें किसान की फसल मंडियों के माध्यम से बिके अगर किसान की फसल मंडियों के माध्यम से बिकेगी तो किसान को अपनी फसल के पुरे दाम मिलेंगे अगर देश का किसान खुशहाल होगा तो देश तरक्की करेगा।