चंडीगढ़ : खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक उच्च अधिकारी के खिलाफ अम्बाला के बीजेपी विधायक असीम गोयल हरियाणा विधानसभा में सांकेतिक धरने पर बैठें। इस दौरान उन्होंने मंडी व्यवस्था ठीक करने की चेतावनी दी। चेतावनी देने के कुछ समय असीम गोयल धरने से उठ गए। उन्होंने कहा कि सोमवार तक मंडियों में व्यवस्था का सुधार नहीं हुआ तो किसानो को लेकर चंडीगढ़ में एक बड़ा मोर्चा खोला जाएगा। वहीं खाद आपूर्ति विभाग के ACS पीके दास ने दी जानकारी असीम गोयल रूलिंग पार्टी के है एमएलए है। एेसा पहली बार है जब सीएम से बात न करके, कोई विधायक धरने पर बैठा गया हो। उन्होंने कहा मै इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। दास ने कहा कि सरकार द्वारा खरीद के लिए उचित व्यवस्था की गई है और खरीद ठीक प्रकार से हो रही है । असीम गोयल का यह राजनीती कार्यकलाप है इसपर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा Post navigation किसानों पर गैस के गोले, टैंकरों से पानी की बौछाड़ व किसानों को गिरफतार करना उचित नहीं – बजरंग गर्ग मुख्य सचिव विजय वर्धन ने उपायुक्तों को प्रदेश में पराली जलाने के जीरो बर्निंग लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।