हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को अपने चंडीगढ़ के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। दरअसल सीएम शाम 5 बजे देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के दौरान सीएम प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार, बरोदा उपचुनाव, भाजपा संगठन में नई नियुक्तियों पर भी चर्चा कर सकते हैं। मुलाकात गृह मंत्री के आवास पर होगी।
सीएम ने नाश्ता किया था संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ
इससे पहले रविवार को ही हरियाणा के सीएम भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी मिले थे। दोनों ने नाश्ता इकट्ठे किया था। इस दौरान भी सीएम की कई विषयों पर चर्चा हुई है। माना जा रहा है कि संगठन और पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात के पीछे की वजह मंत्रिमंडल विस्तार है।