शिअद व एनडीए गठबंधन पुराना गठबंधन, गलतफहमी होगी जल्दी दूर चंडीगढ़। सरकार द्वारा किसानों के लिए तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसानों के साथ-साथ विभिन्न राजनितिक पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं। उसी कड़ी में शिअद ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया है जिसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि यह बहुत पुराना गठबंधन है, कुछ गलतफहमी है जो जल्दी दूर कर ली जाएंगी। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एमएसपी और मंडियों को लेकर जो भी शंकाएं हैं उन्हें स्पष्ट कर दिया है कि दोनों ही रहेगी और सभी की शंकाये बहुत जल्द दूर होंगी। वही रणदीप सिंह सुरजेवाला के ब्यान पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने कहा कि सुरजेवाला को हर चीज टूटने में जीत नजर आती है लेकिन हमको जोड़ने में जीत नजर आती है। किसानों के समर्थन में कांग्रेस चंडीगढ़ में राजयपाल को राष्टÑपति के नाम ज्ञापन देने जा रही है जिसको लेकर गृहमंन्त्री अनिल विज ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस करे प्रदर्शन, कांग्रेस ने सारी जिÞंदगी पकी-पकाई खाई है अब उन्हें मौकÞा मिला है तो वे विपक्ष की भूमिका अच्छी तरह से निभाए। विज ने कहा कि कांग्रेस जिन किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे थे वो बंदूक अब नहीं चलेगी क्योंकि किसानों को ये बात समझ आ गई है कि इस बिल में एक भी शब्द किसानों के खिलाफ नहीं है। कांग्रेस ने एमएसपी के लिए भड़काया था। सरकार ने एमएसपी भी बढ़ा दिया है, कल मंडियों में खरीद भी शुरू हो गई है अब तो कांग्रेस अपनी इज़्जत बचाने के लिए इस तरह से प्रदर्शन कर रहे है। Post navigation सीएम मनोहर लाल खट्टर शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार की प्राथमिकता: अनूप धानक