पंचकूला। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिल लेने की प्रक्रिया चल रही है। आईटीआई में दाखिला के लिऐ  22 सितंबर तक आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आईटीआई रायपुर रानी में भी छात्र-छात्राए दाखिला लेने के लिए आवेदन कर रहे है।

आईटीआई की अनुदेशिकाओ द्वारा छात्र-छात्राओं को दाखिला लेने बारे जागरूक किया जा रहा है। आईटीआई रायपुर रानी की अनुदेशका परवीन कुमारी के द्वारा छात्र- छात्राओं को कम्प्यूटर एडिड एम्ब्रायडरी एंड डिजायनिंग व सीविंग टेक्नोलॉजी ट्रेड के बारे जागरूक किया जा रहा है। जानकारी देते हुए परवीन कुमारी ने कहा कि छात्र-छात्राए कम्प्यूटर एडिड एम्ब्रायडरी एंड डिजायनिंग व सीविंग टेक्नोलॉजी ट्रेड में दाखिला लेकर अपना उ’जवल भविष्य बना सकते है।

उन्होंने कहा कि इस ट्रेंड के बाद छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के बहुत से अवसर खुले है। उन्होंने कहा कि ट्रेड में दाखिला लेने के लिए अनुदेशका सीमा शर्मा व उनके द्वारा गांवो में जाकर छात्र-छात्राओ को कम्प्यूटर एडिड एम्ब्रायडरी एंड डिजायनिंग, सीविंग टेक्नोलॉजी ट्रेड में दाखिला बारे जागरूक किया जा रहा है।

error: Content is protected !!