गुरूग्राम, 18 सितंबर। जिला उपायुक्त एवं कलैक्टर अमित खत्री ने बताया कि वर्ष 2020-21 के दूसरे चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट जिला प्रशासन की वैबसाईट-ूूू WWW.GurugramDotGOVDotIn डब्लूडब्लूडब्लूडॉटगुरुग्रामडॉटजीओवीडॉटइन पर अपलोड कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलैक्टर रेट जिला की सभी तहसीलों व उप-तहसीलों में लागू किए जाने है। ये कलैक्टर रेट जिला में 10 अक्टूबर से लागू होंगे। यदि जनसाधारण को इन प्रस्तावित कलैक्टर रेट को लेकर कोई ऐतराज या सुझाव हो तो वे जिला के लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय की एचआरए शाखा (कमरा नंबर 212) में 4 अक्टूबर 2020 तक भेज सकते हैं। Post navigation गुरूग्राम के MCG के ज्वाइंट कमिश्नर संजीव सिंगला पर लगा 36 लाख रुपये का आरोप बिल्डर यदि वित्तीय संस्था अथवा बैंक का ऋण नहीं चुकाता है तो भी अलाटी के अधिकारों पर नही पडे़गा विपरीत असर- डा. के के खंडेलवाल