हाल-फिलहाल MCG के ज्वाइंट कमिश्नर एवं पूर्व मै रहे तहसीलदार कम एडमिसटेटर जे-ब्लाक सोसायटी एडमिसटेटर पर जाँच के बाद गैरकानूनी तरीके से बैक खाता खोलने व 36 लाख रुपये का फंड का दुरुपयोग करने के लगे आरोप आर डब्लू ए के पूर्व प्रधान सतपाल ठाकरान मेफील्ड गार्डन रेजीडेण्ट वैलफेयर सोसायटी में जनता से अवैध रूप से धन वसूल कर उसे जाली दस्तावेज व फर्जी बिल बनाकर धन के दुरुपयोग करने व गबन करने का मामला सामने आया है। स्टेट रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी, हरियाणा को इस बावत एक लिखित शिकायत आर डब्लू ए के पूर्व प्रधान सतपाल ठाकरान ने दी थी जिसमें सोसायटी के ही कुछ लोगों द्वारा कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगत से अवैध रूप से धन वसूल करने व गबन करने का आरोप लगाया गया था। सतपाल ठाकरान की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए स्टेट रजिस्ट्रार ने जांच के आदेश दिए और सेवा निवृत्त कर्नल संत पाल राघव को जांच अधिकारी नियुक्त किया। गहन जांच के दौरान शिकायत कर्ता सतपाल ठाकरान द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। 2015 के बाद जांच करने तक अवैध रूप से धन वसूल करने व गबन करने के अनेक सबूत जांच के दौरान पाये गए। फर्जी बिल बनाकर लाखों रूपए का गबन किया गया है। जांच अधिकारी ने जांच रिपोर्ट जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी के माध्यम से स्टेट रजिस्ट्रार हरियाणा को भेज दी है । जांच अधिकारी ने पूर्व तहसीलदार संजीव सिंगला,अशोक कुमार गुलिया, गीता शर्मा, विजय राठोर, संजय बलोदी राजेश बवेजा, रामकुमार पंचाल सहित 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर करके सख्त कानूनी कार्रवाई करने व उनसे गबन किये गए धन की रिकवरी करने की अनुशंसा की है। Post navigation सरस्वती विहार में निगम पार्षद राठी ने कंकरीट की सडक़ों का पुर्ननिर्माण शुरू कराया वर्ष 2020-21 के दूसरे चरण के प्रस्तावित कलैक्टर रेट जिला प्रशासन की वैबसाईट पर अपलोड