वार्ड-34 के निगम पार्षद आरएस राठी ने शुक्रवार को सरस्वती विहार में कंकरीट की टूटी हुई सडक़ों का पुननिर्माण कराने के लिए स्थानीय निवासी एवं नगर निगम के कार्यकारी अभियंता तुषार यादव, एसडीओ अजय शर्मा एवं जेई हरिकिशन की मौजूदगी में नारियल फोडक़र उद्घाटन किया।

निगम पार्षद राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड-34 के अन्तगर्त आने वाली एमजी रोड स्थित सरस्वती विहार कालोनी में कंकरीट की सडक़े टूटी हुई थी, पिछले कुछ महीने से स्थानीय निवासी सडक़ों के पुर्ननिर्माण की लगातार मांग कर रहे थे। नगर निगम द्वारा एस्टीमेट पास कर टेंडर अलॉट कर दिया गया है। जो कंकरीट की सडक़ें पूरी तरह टूटी हुई है उनका पुर्ननिर्माण कराया जाएगा और मारूति विहार-सरस्वती की मुख्य सडक़ कई जगह से टूटी हुई है उसकी भी मरम्मत कराई जाएगी।

राठी ने कहा कि इसके अलावा जो सडक़े तारकोल की बनी हुई है उनके भी एस्टीमेट पास कर टेंडर अलॉट कर दिए गए है। अगले सप्ताह तक उन सडक़ों के नवनिर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। सडक़ों के टूटने की वजह से इलाके में कई जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को आवाजाही में भी खासी परेशानी हो रही थी। अब कुछ सप्ताह के भीतर सरस्वती विहार में लगभग सभी सडक़ों को दुरस्त करने का काम पूरा कर लिया जाएगा।

इस दौरान नगर निगम के कार्यकारी अभियंता तुषार यादव ने कहा कि नगर निगम लगातार स्थानीय पार्षद के सहयोग से लोगों की समस्याओं के निपटान के लिए काम करती रहती है। उन्होंने मौके पर ठेकेदार को सडक़ के कार्य में अच्छी गुणवत्ता का सामग्री और अच्छा कार्य करने के भी दिशा-निर्देश दिए।

इस मौके पर पार्षद आरएस राठी, निगम कार्यकारी अभियंता तुषार यादव, एसडीओ अजय शर्मा, जेई हरिकिशन, ठेकेदार मंजीत, स्थानीय निवासी विजय भारद्वाज, तारा चंद शर्मा, श्याम लाल, अजय, ओपी मलिक, आनंद राणा, एके सिंह, आरके यादव, एसके सैनी, प्रदीप बंसल, प्रदीप यादव, निगम पार्षद कार्यालय के इलाके के इंचार्ज दिनेश कुमार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!