चंडीगढ़, 12 सितंबर- हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) में टॉप करने वाली हरियाणा की बेटियों, सुश्री अनुज नेहरा और संगीता रात राघव को हार्दिक बधाई देते हुए इन दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से रणजीत सिंह ने कहा कि हमारी दो बेटियों, अनुज नेहरा और संगीता राघव ने क्रमश: पहले और दूसरे पायदान पर सफलता हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया है। साथ ही, उन्होंने यह साबित कर दिया है कि म्हारी छोरियां छोरों से कम नहीं हैं। रणजीत सिंह ने कहा कि मैं इन दोनों ही बेटियों को इस सफलता के लिए बधाई देता हूं और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से हमारी और भी बेटियों को आगे बढनÞे और जीवन में कुछ कर-गुजरने की प्रेरणा मिलेगी। गौरतलब है कि गत 11 सितंबर को जारी यूपीपीसीएस के वर्ष 2018 के परिणामों में पानीपत के सेक्टर-18 की अनुज नेहरा पहले स्थान पर जबकि गुरुग्राम के शांति नगर की संगीता राघव दूसरे स्थान पर रही हैं। Post navigation एलएंडटी पावर डेवलपमेंट ने जीते दो प्रतिष्ठित पुरस्कार बर्खास्त पीटीआई करनाल में परिवार सहित करेगें प्रर्दशन