केन्द्र और राज्य सरकार के कई मंत्री आते रहते है, तब भी गुरुग्राम का सुधार नही हुआ : गुरिंदरजीत सिंह

गुमशुदा है हरियाणा के पी डबल्यू डी मंत्री रणबीर गंगवा : गुरिंदरजीत सिंह

गुरुग्राम : देश की राजधानी नई दिल्ली के साथ लगते एन सी आर क्षेत्र के शहर साइबर सिटी गुरुग्राम में मूलभूत सुविधाएं तक नही। इस बारे में गुरुग्राम के समाजसेवी गुरिंदरजीत सिंह ने चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के कई मंत्री आते रहते है, तब भी गुरुग्राम का सुधार नही हुआ। अब तो निगम मे भी बीजेपी सरकार है। पर आज भी गुरुग्राम के सुधार के लिए कोई कार्य नही हो रहा।

गुरुग्राम बस स्टैंड टूटा पड़ा

गुरिंदरजीत सिंह ने बताया कि साइबर सिटी के लोग पिछले दस वर्षों से नए रोडवेज बस स्टैंड की बाट जोह रहे हैं। लेकिन दस वर्ष में विभाग बस स्टैंड कहां बनाना है इसको लेकर निर्णय नहीं ले पाया है। वर्षों से बस स्टैंड को तरस रहे गुरुग्राम में नया बस स्टैंड बनना तो दूर विभाग से पुराना बस स्टैंड तोड़ दिया। हाल ये हैं कि गुरुग्राम में बस स्टैंड बनने के लिए पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार वादे और घोषणाएं तो बहुत करती है, पर कार्य ज़ीरो है। पुराने बस स्टैंड से रोजाना करीब 30-40 हजार यात्री सफर कर रहे हैं, लेकिन विभाग को कोई चिंता नही।

केन्द्र और राज्य सरकार के कई मंत्री आते रहते है गुरुग्राम….

गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि आए दिन राज्य सरकार या केन्द्र सरकार के कोई न कोई मंत्री गुरुग्राम में होते है। आम जनता की क्या क्या समस्या है, उस से ये भली भाँति वाक़िफ़ है। पर फिर भी अब तक गुरुग्राम का बस स्टैंड और तोड़ गया सिविल हॉस्पिटल अब तक नही बनाया गया। कई बार देश के पी एम मोदी, केंद्र मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राज्य के सी एम नायब सिंह आदि आते है, तब भी गुरुग्राम का सुधार नही हुआ।

गुमशुदा है हरियाणा के पी डबल्यू डी मंत्री रणबीर गंगवा

गुरिंदरजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम के बस स्टैंड का कार्य कई वर्षो से लंबित पड़ा है। इस के ज़िम्मेदार राज्य सरकार, परिवाहन मंत्री, पीपी डबल्यू डी मंत्री हैआई। उन्होंने कहा कि राज्य परिवाहनअनिल विज को इस विषय में जल्द कोई कदम उठाकर कार्य शुरू करवाना चाहिए। साथ ही उन्होंने महा कि बस स्टैंड निर्माण कि जिम्मेवारी पी डबल्यू डी मंत्री रणबीर गंगवा कि भी है। पर वे तो पदभार संभालने के बाद से ही गुमशुदा है। उन्होंने एक बार भी गुरुग्राम में आकर नही देखा कि गुरुग्राम का एक्लोता बस स्टैंड टूटा पड़ा है। बारिशों में पानी भर जाता है। अब तो हरियाणा सरकार का बजट आ चुका है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार, गुरुग्राम शासन प्रशासन को जल्द गुरुग्राम के बस स्टैंड और सिविल हॉस्पिटल का का शुरू करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!