-हिसार एयरपोर्ट, यमुनानगर का थर्मल प्लांट कांग्रेस सरकार के हैं प्रोजेक्ट

गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि जिस हिसार एयरपोर्ट व यमुनानगर थर्मल प्लांट को लेकर भाजपा इतरा रही है, ये दोनों परियोजनाएं कांग्रेस की देन हैं। इसके साथ ही करनाल एयरपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। महम में बनने वाला इंटरनेशनल एयरपोर्ट हरियाणा से उत्तर प्रदेश शिफ्ट कर दिया गया है। भाजपा की हरियाणा सरकार ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। चुपचाप सब होते देखती रही।
पंकज डावर ने कहा कि वर्ष 2013 में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने रोहतक जिला के महम क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, हिसार व करनाल में घरेलू एयरपोर्ट को मंजूरी दी थी। हिसार एयरपोर्ट कायदे से तीन साल में बनकर तैयार हो जाना चाहिए था।
द्घाटन के लिए तय की गई तारीख के 11 साल बाद हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन हुआ है। इसी तरह से करनाल का एयरपोर्ट भी फाइलों में गुम हो गया है। महम का इंटरनेशनल एयरपोर्ट तो उत्तर प्रदेश भेजा जा चुका है। पंकज डावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हरियाणा में 4 थर्मल पॉवर प्लांट स्थापित किए। कांग्रेस सरकार ने बिजली की कमी को पूरा करने और कोयला संकट होने की स्थिति में देश का पहला 2800 मेगावाट क्षमता वाला परमाणु पावर प्वांट गोरखपुर जिला फतेहाबाद में लगाया गया। इससे हरियाणा बिजली में पावर सरप्लस राज्य बन गया था। भाजपा सरकार करीब 11 साल से हरियाणा में है, लेकिन बिजली जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सरकार ने कुछ नहीं किया। एक यूनिट भी नई बिजली पैदा नहीं की।
पंकज डावर ने कहा कि यमुनानगर पावर प्लांट का शिलान्यास व उद्घाटन भी कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुआ था। प्रधानमंत्री ने तो एक इकाई का शिलान्यास किया है। कांग्रेस सरकार ने जब यमुनानगर पावर प्लांट बनाया था तो उस समय अलग से इकाई के लिए 1011 एकड़ जमीन, रेलवे लाइन, कोयले की उपलब्धता का भी प्रबंध कर दिया था। बीजेपी सरकार ने यमुना नगर थर्मल पॉवर प्लांट में 800 मेगावॉट इकाई लगाने में भी 11 साल की देरी की। फिर भी सरकार विकास का ढोल पीट रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई की है। लोगों के रोजगार खत्म किए हैं।