81 पीओ व 78 बेल जंपर्स काबू चंडीगढ़, 7 सितंबर – हरियाणा पुलिस द्वारा रोहतक रेंज में वांछित, अति वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत 11 मोस्टवांटेड अपराधियों सहित 173 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की गई है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव के आदेशानुसार एडीजीपी रोहतक रेंज श्री संदीप खिरवार की देखरेख में चलाया गया विशेष अभियान सफल साबित हुआ है। इस दौरान पकडे गए मोस्टवांटेड न केवल जघन्य अपराध के आरोपी थे बल्कि ईनामी बदमाश भी थे। इसके तहत रोहतक रेंज के पांचो जिलों नामतः रोहतक, सोनीपत, झज्जर, दादरी व भिवानी की पुलिस द्वारा स्टीक कार्रवाई करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई रोहतक रेंज एवं राज्य में अपराध दर पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए एक विशेष अभियान का हिस्सा थी। एक अगस्त से शुरू हुई कार्रवाई के तहत रोहतक रेंज में 11 मोस्ट वांटेड अपराधियों सहित 81 उद्घोषित अपराधियों, 78 बेल जंपर्स तथा 03 पैरोल जंपर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अति वांछित अपराधियों में से कई अपराधी लंबे समय से फरार चल रहे थे।पकड़े गए अति वांछित अपराधियों में रोहतक पुलिस ने 06, सोनीपत ने 04 तथा एक अति वांछित को भिवानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस अपराध दर के साथ-साथ कुख्यात और मोस्ट वांटेड अपराधियों का पता लगाकर उन्हें अंजाम तक पंहुचाने करने के लिए लगातार प्रयासरत है। रेंज की पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर्स और अन्य अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। Post navigation हरियाणा नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य होगा: कंवर पाल 50 प्रतिशत रिक्त पदों की वजह से कार्यरत सरकारी कर्मचारियों का बोझ बढ़ा: सीके सजी नारायण