पंचकूला 3 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 173 मामले पोजिटिव आए। इनमें 128 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 3413 मामले आए हैं जिनमें से 2672 पंचकूला के हैं। इनमें से 1593 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1055 मामले एक्टिव रह गए है और 40067 व्यक्तियों के नमूने लिए गए। उपायुक्त ने बताया कि सैक्टर 2, 4, 6, 7, 16, 19 में 2, सैक्टर 8 में 6, सैक्टर 9, 18 में 3, सैक्टर 10, 25, में 4, सैक्टर 12, 17, 23, 28 में 1, सैक्टर 15 में 12, सैक्टर 20 में 16, सैक्टर 21 में 5, सैक्टर 26 में 6, मामले पोजिटिव आये है। उन्होंने बताया कि अमरावती, चण्डीकोटला, कण्डीयावाला, कोट,, नानकपुर, इदिंरा कालोनी, मोरनी, सुरजपुर, सरकपुर में एक, आशियाना सैक्टर 20, मदनपुर, एमडीसी सैक्टर 4 राता टिब्बी, रायपुररानी, में दो, बरवाला में तीन, बीड घग्गर में दो, आईटीबीपी में तीन, कालका में 7, पिंजौर में 18 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है। Post navigation जिला स्तरीय रोड़ सेफ्टी एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक पंचकूला में 180 नए कोरोना संक्रमित मरीज व 1 और मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत