पंचकूला 3 सितम्बर – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए अधिकारी रोड सेफ्टी कार्यो को सही समय पर अंजाम दें ताकि जनता को उनका लाभ तत्काल मिले और कम से कम जान व माल की हानि हो सके। उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय रोड़ सेफ्टी एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पोलिसी को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के अधिकारियों को सदैव जनता का जीवन सुरक्षित बनाने के ध्येय को लेेकर कार्य करना चाहिए। उपायुक्त ने जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जिसमें लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण व यातायात इंचार्ज को शामिल है। यह कमेटी जिला में ब्लाॅक स्पाॅट की पहचान के साथ साथ दुर्घटना होने वाले स्थानों की पहचान करके रिपोर्ट सौंपेगी। इसके अलावा विभिन्न सड़क मार्गो पर ट्रेफिक लाईट, स्पीड ब्रेकर एवं गढढों आदि की पहचान करके रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी। श्री आहूजा ने कहा कि वाहन चैकिंग अभियान चलाया जाए, जिसमें विशेषकर थ्री व्हीलर आदि वाहनों की जांच करें। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर संकेत बोर्ड, स्ट्रीट लाईट, सीसीटीवी लगाने बारे भी अवगत करवाएं। विशेषकर निर्माणाधीन स्थल पर संकेत बोर्ड लगाना अनिवार्य है ताकि कोई दुर्घटना न हो सके। बैठक में एन एच पर दुर्घटना होने पर तुरंत मैडिकल सहायता देने के लिए मोबाईल ट्राॅमा सैंटर बारे भी चर्चा हुई। बैठक में पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे क्लीन मोरनी एवं ग्रीन मोरनी अभियान चलाया हुआ है। इसके लिए पुलिस सुरक्षा बढाई गई है। इसके लिए मोरनी रोड़ पर कई स्थानों पर गति सीमा बोर्ड नहीं लगे हुए पुलिस विभाग ऐसे स्थानों की पहचान एवं गति सीमा निर्धारित करके अवगत करवाएं ताकि लोक निर्माण विभाग द्वारा गति सीमा के संकेत बोर्ड लगवाए जा सके। बैठक में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, एसीपी राजकुमार शर्मा, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज रविन्द्र पाठक, कार्यकारी अभियंता शहरी विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation कोरोना के इलाज का पारस अस्पताल पर ज्यादा बिल वसूलने का आरोप पंचकूला जिला में 1055 मामले एक्टिव