*पेट्स ऑपथलमोलॉजी सेंटर का किया उद्घाटन*

चंडीगढ़ ,17 नवम्बर – हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार पशुपालन से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसके अलावा पैट-हॉस्पिटल में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि पालतु डाॅग के लिए भी लोगों को बेहतर सेवाएं सुलभ हो सकें।

पशुपालन मंत्री आज पंचकूला में डॉग -शो के उदघाटन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।

श्री राणा ने कहा कि सरकार स्ट्रे-डॉग के लिए भी व्यापक स्तर पर योजना बनाएगी ताकि इनका भी उचित प्रबंध किया जा सके। उन्होंने कहा कि पशुओं के कल्याण एवं स्वास्थ्य उत्थान के लिए धन की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। विभाग की मांग अनुसार राशि मुहैया करवाई जाएगी।

मंत्री ने डॉग-शो से पहले पेट हॉस्पिटल में पेट्स-ऑपथलमोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया। अब हॉस्पिटल में पेट्स में आँखों की विभिन्न समस्याओं के लिए ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने डाॅग के लिए चलाए जा रहे एक्स-रे सेंटर एवं डाॅग होस्टल का भी अवलोकन किया।

सैक्टर 3 पंचकूला के ” पैट एनिमल मेडिकल सेंटर” में आयोजित डॉग-शो में विभाग के महानिदेशक डॉ लाल चंद रंगा और डॉ आरएनचौधरी लुवास हिसार सर्जरी, विभागाध्यक्ष विशेष अथिति के तौर पर रहे ।

विभाग के उपनिदेशक और डॉग सेंटर के इंचार्ज डॉ रणजीत सिंह जादोन ने बताया कि इस वर्ष यह 6 वा डॉग-शो आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!