जल संसाधन को कैसे सुरक्षित किया जाए पर वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

चंडीगढ़ 18 अगस्त। चंडीगढ़ इनरव्हील क्लब डिस्ट्रिक्ट 308 के जोन 3 ने शहर के विभिन्न सेक्टरों में 21वीं सदी के पर्यावरण इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर वर्षा जल संचयन पर एक वर्चुअल जÞूम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। 21 वीं सदी के पर्यावरण इंजीनियर प्राइवेट लिमिटेड के गजराज द्वारा पर्यावरण इंजीनियरिंग संबंधित गतिविधियों के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए जल संसाधन को बचाने के लिए एक सूचनात्मक भाषण देने के साथ साथ इसे कैसे सचयत  किया जाए  के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि कैसे एक फिल्टर के माध्यम से गुजरने से छत के पानी को जमीनी स्तर पर एक पंप में संग्रहित किया जाएगा और जमीन के एक भूखंड पर बारिश के भारी  मात्रा में होने की स्थिति में एक गड्ढे या खाई में भंडारण करके खुद को एक भूखंड पर संग्रहीत किया जाएगा। प्रोजेक्ट जोनल काउंसलर नीरू खट्टर, जैडसीसी यशिका जैन, जैडपीसी रेखा मेहान और चंडीगढ़ हार्मनी के आईडब्ल्यूसी की अध्यक्ष अनीता मिडढा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। आईडब्ल्यूसी के जोन 3 के 8 क्लबों ने एक साथ मिलकर इस बैठक में भाग लिया था। जिसमें कुल 45 सदस्य उपस्थित थे, जिसमें 12 सदस्य, यह जानने के लिए कि इस सबसे मूल्यवान संसाधन को बचाने में कैसे योगदान दिया जाए, चंडीगढ़ हार्मनी के आईडब्ल्यूसी के उपस्थित थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!