भिवानी/शशी कौशिक

आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा राज्य कमेटी के आह््वान भिवानी की आशा वर्कर्स ने सीएमओं कार्यालय के सामने दूसरे दिन भी धरना दिया व लम्बित मांगों के समाधान के लिए सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज के धरने में बहल सी.एच.सी की आशा वर्कर्स शामिल हुई व की अध्यक्षता हुकम कौर ने की व मंच संचालन सुमन बहल ने किया।

धरने को सम्बोधित करते हुए सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह व यूनियन जिला सचिव सुशीला धिराना ने कहा आशा वर्कर्स देश व प्रदेश में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही हैं, आशा वर्कर्स कैनटेनमैंट जोन में भी बिना किसी सुरक्षा उपकरण के अपनी डयूटि बखूभी निभा रही हैं। जिसकी वजह से इनको जनता का रोष का सामना भी करना पड़ता। मगर इसके बावजूद सरकार व प्रशासन आशा वर्कर्स को ना ही सुरक्षा के उपकरण दे रही हैं और न ही जोखिम भत्ता दे रही हैं। कोराना काल में भी आशा वर्कर्स का वेतन नही ड़ाला जा रहा हैं व 8 एक्टीविटियों का पैसा काट दिया गया। 2018 में किए गए समझौते को अभी भी पूर्ण रूप से लागू नही किया जा रहा हैं। लम्बे समय से काम कर रही आशा वर्कर्स को ना ही स्वास्थय कर्मी का दर्जा दिया जा रहा हैं और न ही न्यूनतम वेतन लागू किया जा रहा हैं।