भिवानी/मुकेश वत्स

इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाईज फेडरेशन के आह्वान पर हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गर्वपीडब्ल्यूडी मकेनिक्ल वर्कर यूनियन मुख्यालय चरखी दादरी 15 अगस्त से ठीक पहले 14 अगस्त को अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी। जिसमें संगठन के समस्त कर्मचारी एकजुटता दिखाते हुए अपनी वर्षों से लंबित पड़ी हुई मांगों व सरकार के कर्मचारी विरोधी फैसलों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

संगठन के राज्यप्रधान शिवकुमार पराशर, जिला प्रधान लीलाराम कौशिक व प्रदेश प्रैस सचिव श्रीभगवान अहलावत ने संयुक्त रूप से कहा कि फेडरेशन के आहवान पर जिला में कार्यरत तमाम ब्रान्चें 14 अगस्त को अधिकार दिवस के रूप में मनायेंगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की बहुत सी मांगे केन्द्र के समान वेतनमान व भत्ते लागू करना, पुरानी पेंशन नीति बहाल करना, नीजिकरण व ठेकेदारी प्रथा बंद करके कर्मचारीयों की नियमीत भर्ती करना, 1 जनवरी से रोकी गई महंगाई भत्ते की सभी किश्तों की बहाली करना, जनस्वास्थ्य विभाग हरियाणा में तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मियों की पदोन्नती होने पर भी उन्हें भी आर्थिक लाभ न होना इसके लिए सेवा नियमों में आवश्यक संशोधन करना, सभी दैनिक वेतन भोगी आउटसोर्सिंग, ठेकेदारी प्रथा तथा टर्म अपाइटमेन्ट पर लगे कर्मियों को नियमित करना एवं उन्हें समान काम-समान वेतन अदायगी करना। मैडिकल कैशलैस की सुविधा पूरी तरह हर प्रकार की बीमारी के लिए लागू करना, पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों में सेवानियमों में संशोधन करके वेतन विसंगतियों को दूर करना, कर्मचारियों की यात्रा भत्ता पात्रता दूरी 20 किलोमीटर से घटाकर पूर्व की भांति 8 किलोमीटर कम से  कम करना। आदि पर सरकार का कोई सकारात्मक रूख ना होने केकारण कर्मचारियों में काफी रोष है।

error: Content is protected !!