युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार दिलाना रहेगी उनकी प्राथमिकता। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक पिहोवा 7 जुलाई : सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के आईटीआई देश में सबसे बेहतर हों। यही उनका प्रयास रहेगा। जो संसाधन सरकार की नीति में होंगे, उन्हें सरकार के माध्यम से यहां पहुंचाया जाएगा और जो संसाधन नीति से बाहर होंगे उसके लिए वे निजी रूप से प्रयास करेंगे। नवीन जिंदल अरूणाय रोड पर आईटीआई का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्टाफ की समस्याएं भी सुनी। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि फीस के अभाव में कोई बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहना चाहिए। जरूरतमंद परिवारों के बच्चे और बेटियां जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है। उनकी सूची प्रिंसिपल के मार्फत उनके कार्यालय में भिजवाई जाए। वे इन बच्चों की फीस में भी मदद करेंगे। स्टाफ का दायित्व बनता है कि अपने संस्थान की बिल्डिंग और परिसर को पूरी तरह से मेंटेन रखें। ऐसी सुविधाएं छात्रों को दी जाए कि वे अपने पांव पर खड़े हो सके। जब हम सब सामूहिक रूप से प्रयास करेंगे तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कौशल रोजगार अभियान निश्चित रूप से कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को नई-नई ट्रेड का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए ताकि कंपनियों में उनकी डिमांड हो। इसके साथ-साथ छात्रों को संचार कौशल में इतना निपुण किया जाना चाहिए कि विदेशों से कंपनियां आकर इन युवाओं को रोजगार दें। इस अवसर पर उनके साथ प्रिंसिपल मोहन लाल, डॉ. अवनीत वड़ैच, सुरेश राणा, गौरव सिंगला तथा स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे। Post navigation आषाढ़ मास में पशु पक्षी पेड़ पौधों को जल पिलाने से जन्मकुंडली के कई दोष समाप्त हो जाते है : महंत बंशी पुरी कला परिषद ने लगाया एक दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर, कलाकारों की दी ताल की जानकारी।