रविवार 2 अगस्त को हमारा परिवार संस्था द्वारा फ़ेसबुक लाइव के माध्यम से श्रीराम जन्मभूमि और हिंदुत्व विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया  ।  “आत्मनिर्भर हम बोलो वंदे मातरम” गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पूज्या दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी उपस्थित रही । साध्वी ने कहा कि राम मंदिर बनाने की सौगंध थी, उसी काम में लगे थे। ‘मंदिर बनाएंगे’ ये शब्द दिमाग में गूंजता था। किसी व्यक्ति में कोई सामर्थ्य नहीं होती, ईश्वर व नियति व्यक्ति का उपयोग करती है। मेरे शरीर का उपयोग भी हुआ। ये प्रभु राम की इच्छा थी। दीदी माँ ऋतंभरा जी ने हमारा परिवार के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साधना व्यर्थ नहीं जाती है। कोटि-कोटि लोगों ने अपनी जिंदगियाँ दी,स्वयं को समर्पित किया।इन लोगों ने विषम काल में भी अपने हृदय के आसन पर अपने आराध्य की प्रतिमा स्थापित की जिसके परिणाम स्वरूप 5 अगस्त को श्रीराम जन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण के शुभ अवसर का साक्षी बनने का सौभाग्य मिल रहा है ।

इस अवसर पर हमारा परिवार संस्थान के ऑनलाइन मंच  के माध्यम से साध्वी जी ने आगे कहा कि “हमने गुलामी के काल में भी अपने चित्त,चेतना को गुलाम नहीं होने दिया कभी दिल्ली दरबार के चरणों में हम लोट-पोट नहीं हुए वरन समान भाव के साथ हम “समानांतर सत्ता” स्थापित करके जिए । साध्वी ऋतंभरा ने स्वदेशी व देशभक्ति के विचारो को समर्पित हमारा परिवार के कार्यो की सराहना की ।

संगठन के सूत्रधार डॉ सुरेंद्र जी ने बताया कि हमारा परिवार पिछले तीन वर्षों से जनजागृति व राष्ट्रनिर्माण के कार्यो में लगा हुआ है । पूरे देश भर में हमारा परिवार के कार्यकर्ता इस ईश्वरीय कार्यो में लगे हुए है । हमारा परिवार के, राष्ट्रीय संयोजक डॉ प्रवीण वाधवा ,मीडिया प्रमुख कपिल बंसल, संरक्षक राजकुमार गोयल, राजीव रायजादा जी ने सभी कार्यकर्ताओं को सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी ।

error: Content is protected !!