आज श्री सनातन धर्म सभा, गीता भवन के बरात घर, गुरुग्राम में केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा(रजिस्टर्ड),जो कि गुरुग्राम के 52 मंदिरों की शिरोमणि सभा है, के मुख्य पदाधिकारियों की बैठक की गई और बाकी सभी को ऑनलाइन जोड़ा गया। और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया गया। सभा के प्रवक्ता श्री बालकिशन खत्री जी ने सबका स्वागत करते हुए 500 सालों से राम मंदिर का संघर्ष के पश्चात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 5 अगस्त को जो भव्य राम मंदिर का शिलान्यास करने जा रहे हैं, उस पर अपने धन्यवाद एवं बधाई का प्रस्ताव पास किया। श्री बालकिशन खत्री जी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा श्री राम मंदिर निर्माण आंदोलन से जुड़ी हुई है और हमेशा मांग करती रही है कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया जाए। इस आंदोलन में भारत का साधु समाज, राजनेता एवं सभी धार्मिक संस्थाएं जुड़ी रही। सभा के प्रवक्ता ने विशेष जानकारी दी की सन 1992 में 125 कार सेवकों का जत्था स्वर्गीय स्वामी भक्ति स्वरूपानंद जी की अगुवाई में श्री कृष्ण मंदिर अर्जुन नगर से रवाना हुआ था। उससे पहले एक विशाल सभा अर्जुन नगर, रामलीला ग्राउंड में की गई जिसका मंच संचालन श्री देवराज अहूजा एवं श्री बालकिशन खत्री ने संयुक्त रूप से किया और कार ।सेवकों को प्रेरित किया। अध्यक्ष श्री सुरेंद्र खुल्लर जी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं श्री मनोहर लाल जी खट्टर, मुख्यमंत्री हरियाणा को हृदय से बधाई देते हुए कहा कि जबसे श्री राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ है, केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा समय-समय पर सभी मंदिरों से श्री राम मंदिर निर्माण हेतु इकट्ठा करके ईटें एवं दान राशि भेजती रही है। उन्होंने यह भी बताया कि जब विश्व विख्यात संत मोरारी बापू जी की नव दिवसीय कथा सन 2011 मैं गुरुग्राम में केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा में द्वारा करवाई गई थी उस समय भी श्री मोरारी बापू जी की अध्यक्षता में प्रस्ताव पास कर भारत सरकार को भेजा गया था की राम मंदिर निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। आदरणीय श्री बोधराज जी सिकरी जोकि केंद्रीय श्री सनातन धर्म सभा के मुख्य संरक्षक एवं श्री श्याम जी मंदिर के प्रधान है और जिन्हें संपूर्ण रामायण कंठस्थ है और श्री रामलीला में राम जी का पात्र निभाते रहे हैं, बहुत ही भावुक शब्दों में ऑनलाइन से श्री राम जी की महिमा एवं राम तत्व की परिभाषा का बहुत ही सुंदर और अध्यात्मिक तरीके से वर्णन किया एवं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसे व्यक्तित्व द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर का शिलान्यास किए जाने पर खुशी से अश्रुधारा बहाते हुए हुए दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। सभा के महासचिव श्री देवराज आहूजा जी ने राम मंदिर शिलान्यास पर बधाई देते हुए बताया की सभा कोलकाता के कोठारी बंधुओं एवं सभी कार सेवकों को को भी श्रद्धांजलि अर्पित करती है जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के आंदोलन में अपनी शहादत दी थी। इस बैठक में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष ऑनलाइन द्वारा उपस्थित महानुभावों के नाम इस प्रकार हैं। श्री एचएस चावला, श्री बोधराज सिकरी, श्री बाबूराम गुप्ता, श्री सुरेंद्र खुल्लर, श्री कंवर भान वधवा, श्री ओमप्रकाश बंधु, श्री देवराज अहूजा, श्री बालकृष्ण खत्री, श्री तेजभान कुमार, श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री एस सी भूटानी, श्री चंद्रभान नागपाल, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री ओम प्रकाश ग्रोवर, श्री सुभाष खत्री, श्री अशोक गेरा, श्री श्याम गुप्ता, श्री श्याम ग्रोवर, श्री उदय भान ग्रोवर श्री मनीष खुल्लर, श्री जयदेव गुप्ता, श्री अरविंद गुप्ता, श्री हरविंद कोहली, श्री दीवान दुरेजा, श्री जयदयाल कुमार, एडवोकेट जगरूप यादव, श्री महावीर गुप्ता, श्री रविंद्र जैन एडवोकेट श्री नवीन गुप्ता, श्री रविंद्र खुल्लर, श्री यशपाल ग्रोवर श्री राकेश शर्मा, श्री गजेंद्र गोसाई, श्री हरबंस लाल मिगलानी श्री, किशोरी डूडेजा इत्यादि Post navigation विपरीत परिस्थितियों में भी नदारद रहे विपक्षी दल के नेता ? : माईकल सैनी ‘मंदिर बनाएंगे’ ये शब्द दिमाग में गूंजता था : साध्वी ऋतंभरा