जरूरतमंद बच्चों को ठंड से राहत: मित्र सभा सेक्टर 4/7 ने वितरित किए 250 स्वेटर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गुरुग्राम, 11 दिसंबर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मित्र सभा सेक्टर 4/7 (रजि.) ने सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु स्वेटर वितरित किए। संस्था ने कुल 250 स्वेटर दो स्कूलों में बांटे, जिससे बच्चों के चेहरों पर सर्द मौसम में गर्माहट और खुशियों की मुस्कान देखने को मिली।

दयानंद आदर्श विद्यालय, आर्य समाज मंदिर में 125 स्वेटर वितरण

कार्यक्रम के प्रथम चरण में दयानंद आदर्श विद्यालय आर्य समाज मंदिर सेक्टर-4 में 125 बच्चों को स्वेटर प्रदान किए गए।
इस दौरान मित्र सभा की ओर से—

  • अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति दानवीर धर्म सागर जी,
  • विजय भगत जी,
  • सुधीर सेवक जी,
  • प्रधान राजन चड्ढा जी,
  • उमेश बत्रा जी
    उपस्थित रहे।

विद्यालय की ओर से अध्यापक अवनीश चौधरी जी ने कार्यक्रम के लिए संस्था का धन्यवाद व्यक्त किया।

सनातन धर्म मॉडर्न स्कूल गीता भवन में भी 125 स्वेटर वितरित

कार्यक्रम के दूसरे चरण में सनातन धर्म मॉडर्न स्कूल, गीता भवन में भी 125 स्वेटर बच्चों को प्रदान किए गए।
इस अवसर पर—

  • एचडी स्कूल के अध्यक्ष सुरेंद्र खुल्लर जी,
  • विद्यालय का अध्यापक समाज,
  • कार्यकारिणी सदस्य,
  • तथा मित्र सभा के सदस्य
    उपस्थित रहे।
मित्र सभा का मिशन—मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म

मित्र सभा सेक्टर 4/7 कई वर्षों से सर्दियों में जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वेटर, कंबल और अन्य आवश्यक वस्तुएं प्रदान करती आ रही है। संस्था के अध्यक्ष धर्म सागर ने कहा कि “बच्चों की मुस्कान ही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।”

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें