WordPress database error: [Deadlock found when trying to get lock; try restarting transaction]
CREATE OR REPLACE VIEW wp_5pzm3tzkyg_wsm_monthWisePageViews AS SELECT DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m') as recordMonth, SUM(totalViews) as pageViews FROM wp_5pzm3tzkyg_wsm_pageViews GROUP BY DATE_FORMAT(CONVERT_TZ(visitLastActionTime,'+00:00','+05:30'),'%Y-%m')

रक्षाबंधन के दिन हर भाई एक पौधा जरूर लगाएं : ए के शर्मा - Bharat Sarathi

रक्षाबंधन के दिन हर भाई एक पौधा जरूर लगाएं : ए के शर्मा

हर साल सावन महीने की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार 3 अगस्त को सावन पूर्णिमा है। अतः इस दिन ही रक्षाबंधन मनाया जाएगा। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपनी भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। जबकि भाई अपनी बहन की पसंद का कोई उपहार भेंट करते हैं। साथ ही बहन की रक्षा का वचन भी देते हैं।

आज अधिवक्ता ,भाजपा कार्यकर्ता मानेसर के समाजसेवी एवं अटल रत्न सम्मानित ए के शर्मा जी से बातचीत करने  के दौरान हमने पूछा की इस बार वो कैसे कोरोना महामारी के बीच रक्षाबंधन मना रहे हैं  और क्या संदेश दे रहे हैं।

समाजसेवी ए के शर्मा ने कहा- हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल हर एक त्योहार पर प्रतिकूल असर पड़ा है। राखी का त्योहार भी इससे अछूता नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि हम इस त्योहार पर भी अपना और अपने परिवार का विशेष ख्याल रखें। सरकार की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए रक्षाबंधन मनाएं तो काफी हद तक हम शेफ रह सकते हैं। और सबसे जरूरी बात इस रक्षाबंधन पर जरूरतमंदों की सेवा जरूर करें। और अपने आस-पास रक्षाबंधन के दिन हर भाई एक पौधा जरूर लगाएं। सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई, आशा करता हूं इस कोरोना महामारी से हम जल्द ही निजाद पा लेगें। 

You May Have Missed