दिनांक 1 अगस्त 2020 को महान स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक पंडित बाल गंगाधर तिलक जी की 100 वीं पुण्यतिथी के अवसर पर भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश शर्मा ने महासंघ के सिलोखरा स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित श्रद्वांजली सभा में, पंडित बाल गंगाधर तिलक जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित कार्यकर्तओं को अपने सम्बोधन में कहे। योगेश शर्मा ने कहा कि आज हम आजाद देश के नागरिक के रूप में रह रहे है, लेकिन यह आजादी हमें बड़ी कुर्बानियां देने के बाद मिली है। कई लाख शहीदों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को बलिदान किया है। योगेश शर्मा ने कहा कि पंडित जी का “स्वराज मेरा जन्मसिद्व अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा।” उद्वघोष बहुत लोकप्रिय हुआ और लोग उन्हे आदर से लोकमान्य बुलाने लगे। योगेश शर्मा ने कहा कि आज का भारत बिल्कुल अलग हो गया है। जिसकी कल्पना हमारे वीर शहीदों ने की थी, वह भारत कही दूर छूट गया है। आज देश में ऐसे अधिकारी है, जो देश व युवा पीढी को क्या राह दिखाएंगे, वो खुद भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए है। मीडिया द्वारा पुछे गए सवाल के जवाब में योगेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान में गुरूग्राम का उदाहरण ले तो कोई बुरा नही होगा। गुरूग्राम की प्रसिद्व भौंडसी जेल के डिप्टी जेलर का अपराधियों को खुले आम गैर कानूनी चीजे देते ह्रए पकडे जाना बड़े दुर्भाग्य की बात है। योगेश शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे पुलिस विभाग के बहादुर जवान और अधिकारी अपराधियों को पकड़ने के लिए अपनी जान को भी दाव पर लगा देते है, और भ्रष्ट अधिकारी केवल कुछ पैसे के लालच में उन अपराधियों को बढावा देते है और उनका पालन पोषण करते है, इससे तो साफ संदेश जाता है कि ऐसे भ्रष्ट लोग देश और समाज के लिए तो कलंक है ही, साथ ही साथ ये लोग बहादुर जवानों की वीरता को भी बेकार करने का काम करते है। योगेश शर्मा ने मांग की है कि जिस प्रकार से जेलों में मोबाईल व दूसरा प्रतिबंधित सामान मिलता है तो इसके लिए सीधे सीधे सम्बन्ंिधत अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएं व साथ में जिस अपराधी के पास गैर कानूनी सामान जेल मे बरामद हो, उस अपराधी पर लगे अपराध में भी उस भ्रष्ट अधिकारी को शामिल किया जाएं। योगेश शर्मा ने कहा कि गुरूग्राम की पूरी जनता गुरूग्राम पुलिस के साथ है, जिस प्रकार अपराधियों को पनाह देने वाले डिप्टी सुपरिडंेट के बेटे ने खुलेआम अपना विडियों जारी करके पुलिस के जवानों को अपना तबादला करवाने की चेतावनी दी है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई अमल में लाई जानी चाहिए और इस बात की भी गहनता से जांच करवाई जानी चाहिए कि उसके साथ कौन कौन अधिकारी और कर्मचारी अपराधियों को पनाह देने में शामिल है। साथ ही योगेश शर्मा ने गुरूग्राम पुलिस आयुक्त महोदय आदरणीय के. के. राव जी व उनके सभी पुलिस के अधिकारियों को बधाई दी, जिन्होने बिना इस भ्रष्ट अधिकारी के रसूख की परवाह किए इतने बडे अपराधिक षडयंत्र को समाज के सामने उजागर किया। Post navigation गुरुग्राम से बड़ी खबर : गुरुग्राम-जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट का बेटा भी गिरफ्तार रजिस्ट्री कराना जनता का मौलिक अधिकार, इसे रोक नहीं सकती कोई भी सरकार : वशिष्ठ कुमार गोयल