Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal addressing Digital Press Conference regarding preparedness to tackle Covid-19 in the State at Chandigarh on March 23, 2020.
दीक्षांत परेड समारोह में लेंगे कर्तव्यपरायणता की शपथ
सब इंस्पेक्टर साहिल कुमार
सबइंस्पेक्टर संदीप कुमार

चण्डीगढ-24 जुलाई 2020- हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में 25 जुलाई को सुबह 11 बजे दीक्षांत परेड समारोह होगा। वच्छेर स्टेडियम में होने वाले दीक्षांत परेड समारोह में 56 महिला व 344 पुरूष प्रोबेशनर सबइंस्पेक्टर भाग लेंगे और संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा व कर्तव्यपरायणता की शपथ लेंगे। मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा दीक्षांत परेड की सलामी लेंगे। इस बैच में अपनी मेहनत व लगन से परीक्षा परिणाम में सर्वश्रेष्ठ चार स्थान प्राप्त करने वालें जवानों को मुख्यातिथि पुरस्कृत करेंगे।

हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक/पुलिस महानिरीक्षक योगिन्द्र सिंह नेहरा ने दीक्षांत परेड समारोह में शामिल होने वाले जवानों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी ने कड़ी मेेहनत और लगन से प्रशिक्षण को पूरा किया है। जिस अनुशासन और कर्तत्वयपरायणता के साथ इस प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बैच ने प्रशिक्षण प्राप्त किया आशा है कि अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर परिणाम देंगे।

सब इंस्पेक्टर श्रीमती रेखा ऐलनाबाद,
सब इंस्पेक्टर सूरज

प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर बैच संख्या 16 में सर्वश्रेष्ठ रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार गांव बास जिला हिसार का जन्म 2 मार्च 1984 को हुआ। इनकी शैक्षणिक योग्यता बी.ए. है, किसान परिवार के संदीप ने 17 वर्ष भारतीय सेना में सेवा की है। सेना में भी ऑल इंडिया बेस्ट ऑफ फिजिकल रहे थे। वर्दी के प्रेम ने सेना के बाद इन्हें पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।

द्वितीय स्थान पर रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर साहिल कुमार का जन्म गांव जैनाबाद जिला रेवाड़ी में 22 अगस्त 1995 को हुआ। इनकी शैक्षणिक योग्यता एमएससी, गणित विज्ञान है। इन्होंने हिन्दु कॉलेज दिल्ली से उच्च शिक्षा ग्रहण की। पिता के देहांत के बाद इनकी माता व बहन ने पिता के सपने को पूरा करने के लिए प्रेरित किया।

तृतीय स्थान पर रहे प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर सूरज निवासी विजयनगर जिला रेवाड़ी का जन्म 20 दिसम्बर 1994 को हुआ। इनकी शैक्षणिक योग्यता बीटेक कम्प्यूटर सार्इंस है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा ग्रहण की। सूरज ने अपनी माता के समाजसेवी भाव की सोच को अग्रसर करते हुए पुलिस विभाग को चुना।

इसी बैच में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 56 महिला प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर में श्रेष्ठ रही श्रीमती रेखा ऐलनाबाद, जिला सिरसा का जन्म 8 अगस्त 1995 को हुआ। इनकी शैक्षणिक योग्यता एमए समाजशास्त्र है। इन्होंने सरस्वती महिला महाविद्यालय हनुमानगढ़, राजस्थान से उच्च शिक्षा ग्रहण की। किसान परिवार में जन्मीं व उच्च शिक्षा ग्रहण करके रेखा ने महिला उत्थान के लिए पुलिस विभाग में कदम रखा। महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें सशक्त बनाना इनकी प्राथमिकता है।

error: Content is protected !!