हरियाणा सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए पी टी आई अध्यापकों का प्रदेश में हवन व यज्ञ

हांसी ,23 जुलाई । मनमोहन शर्मा  

 पी टी आई अध्यापकों द्वारा आज  पूरे प्रदेश में धरना स्थल पर यज्ञ किए गए। पी टी आई अध्यापकों ने कहना है कि शायद सरकार को उनके द्वारा किए जाने वाले हवन से सद्बुद्धि मिल जाए। ताकि 1983 परिवारों को उनका रोजगार मिल सके ।

हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति हिसार दिनांक 20 जुलाई 2020 को सेवा से मुक्त किए गए पी टी आई अध्यापकों का क्रमिक अनशन जिला मुख्यालय पर ब्लाक हांसी – 1 के कार्यकारी प्रधान पीटीआई लीलू राम के नेतृत्व में जारी रहा। आज पीटीआई अध्यापकों का क्रमिक अनशन 37 वें में दिन में प्रवेश कर गया। आज क्रमिक अनशन पर श्री सत्यनाायण, परीक्षित,अमन लांबा और सुशील कुमार बैठे । हांसी ब्लॉक के प्रधान  पीटीआई लीलू राम ने बताया कि सरकार पी टी आई अध्यापकों के भविष्य साथ खेल रही हैं। जिन पी टी आई अध्यापकों ने अपने हुनर से ना जाने कितने बच्चो के खेल को तराश कर उनके भविष्य का  निर्मण किया है। आज वे पी टी आई अध्यापक अपने और अपने बच्चों के भविष्य को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए हैं।सरकार ने उन अध्यापकों को रोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है। हरियाणा सरकार 2010 से पहले हरियाणा में खेल की स्थिति देखे और फिर 2010 के बाद खेल क्षेत्र में हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन का आंकलन करके देखे कि इन पी टी आई अध्यापकों के कारण खेलों में कितनी सफलता मिली है। सरकार को इन पी टी आई अध्यापकों द्वारा खेल क्षेत्र में किए गए उलेखनीय योगदान को ध्यान में रखकर पुनः नियुक्ति करनी चाहिए ताकि हरियाणा प्रदेश न केवल देश में बल्कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का नाम रोशन कर सकें।लेकिन सरकार  इन पी टी आई अध्यापकों कि सेवा बहाली को लेकर जरा सी भी चिंतित नहीं हैं। कर्मचारी कभी भी किसी पार्टी का नहीं होता बल्कि कर्मचारी तो सरकार का होता है।

  धरने पर दिलबाग सिंह हुड्डा महासचिव किसान यूनियन हरियाणा , विकास सिसर भारतीय किसान संघर्ष समिति, संजय बुरा जिला अध्यक्ष आप पार्टी, नरेंद्र नरवाल प्रदेश अध्यक्ष युवा किसान संघर्ष समिति, सतवीर पुनिया महासचिव किसान संघर्ष समिति,कर्मचारी महासंघ हरियाणा, विद्यालय अध्यापक संघ हरियाणा ,सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा,मास्टर वर्ग एसोसिएशन हरियाणा,राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा,  मास्टर वर्ग एसोसिएशन हरियाणा,पात्र अध्यापक संघ हिसार, रोडवेज एसोसिएशन  हरियाणा व अनेक सामाजिक संगठन और पंचायतों ने धरने को पूर्ण समर्थन दिया