सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 33.00 फीसदी, परीक्षा में 26,001 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए

भिवानी/मुकेश वत्स

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में संचालित हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2020 की सीनियर सैकेण्डरी (फ्रैश) एवं सब्जैक्ट टू बी क्लीयर (सी.टी.पी.)/  (रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट पर देख सकते हैं।

इस परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डाक्टर  जगबीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन से पूर्व सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) मार्च-2020 में कुछ विषयों की परीक्षा ही संचालित करवाई जा सकी थी। सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) का परिणाम 33.00 फीसदी तथा सी.टी.पी./रि-अपीयर मार्च-2020 की परीक्षा का परिणाम 50.80 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रैश) की परीक्षा में 26,001 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 8,581 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 17,420 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 17,153 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 4,948 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 28.85 रही है, जबकि 8,848 प्रविष्ठ लड़कियों में से 3,633 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 41.06 रही है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 12.21 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 31.57 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 36.47 रही है। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (सी.टी.पी./रि-अपीयर) की परीक्षा में 23,820 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 12,101 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 11,719 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 16,622 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 8,306 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 49.97 रही है, जबकि 7,198 प्रविष्ठ लड़कियों में से 3,795 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 52.72 रही है। उन्होंने बताया कि लड़कियों ने लडक़ों की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 2.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी अर्जित की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 49.72 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 53.94 रही है।