प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है – बजरंग गर्गप्रदेश में बेरोजगारी के कारण लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है – बजरंग गर्ग चंडीगढ़ – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब और बेरोजगारी में देश के अव्वल स्थान पर है। नरवाना के व्यापारी रतन लाल गर्ग की सिगरेट की डिब्बी के पैसे मांगने पर दिनदहाड़े हत्या करना, इसी प्रकार अंबाला, रोहतक, हिसार, गुड़गांव, सोनीपत आदि जिलों में हत्या करना इतना ही नहीं प्रदेश में हर रोज फिरौती, लूटपाट की वारदातें आम हो रही है। यहां तक की प्रदेश में हर रोज सैकड़ों चोरियां हो रही है। फिरौती के लिए भूना व्यापारी इस्क सेठी के शोरूम में घुसकर अपराधियों द्वारा गोली मारने जैसी अनेकों वारदातों से प्रदेश का व्यापारी, उद्योगपति व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भयभीत है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होने का मुख्य कारण हरियाणा में लगातार बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ना है और प्रदेश में लगभग 60 प्रतिशत व्यापार व उद्योग ठप्प पड़े हैं। जिसके कारण पहले से कहीं ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में बड़ी है। श्री गर्ग ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार को सबसे पहले प्रदेश में बेरोजगारी कम करने के लिए सरकार को सबसे पहले प्रदेश में व्यापार व उद्योग के साथ साथ प्राइवेट सेक्टरों में काम धंधों को बढ़ावा देने के जरूरत है। प्रदेश में बेरोजगारों को अगर रोजगार मिल जाता है और लोगों के काम धंधे हो जाएंगे, तो प्रदेश में अपराध भी काफी कम हो जाएगा। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने चाहिए। हर अपराधी का बायोडाटा प्रदेश के हर चौकी व थाना में मौजूद है। अपराधी अपराध करें उससे पहले पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ कर जेल में डालने का काम करना चाहिए। ताकि कोई भी अपराधी अपराध करने की हिम्मत ना कर सके। Post navigation हरियाणा भाजपा की कमान संभाली मोदी के पुराने साथियों ने नागरिकों को मंत्रियों और अधिकारियों से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा मिलेगी