हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन. रेशनलाइजेशन के क्वालिटी एजुकेशन पर होंगे दुष्प्रभाव फतह सिंह उजालापटौदी। ’हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन ने रेशनलाइजेशन का विरोध किया’ है। हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन गुरुग्राम का एक प्रतिनिधि मंडल जिला महा सचिव अमित भारद्वाज के नेतृत्व में उप जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कल्पना रंगा को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा । जिसमे मुख्य मांग शिक्षक छात्र अनुपात 1-30 की बजाय 1-25 करने की थी। अमित भारद्वाज ने बताया कि प्राथमिक शिक्षकों का शिक्षक छात्र अनुपात 1-25 के स्थान पर 1-30 करने से जहां हजारों शिक्षक सरप्लस होने के साथ साथ क्वालिटी एजुकेशन पर भी दुष्प्रभाव पड़ेंगे। टीचर्स एसोसिएशन ने प्राथमिक शिक्षा के हित में 1रू30 के तहत होने वाले रेशनलाइजेशन का विरोध दर्ज करवाया और माँग करता है कि इस अवहवहरिक फैसले को बदल कर व्यहवारिक किया जाए जिस से प्राथमिक शिक्षकों के हजारो पद सरप्लस होने से बच जाए एवं छात्रों की क्वालिटी एजुकेशन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सकें । जिला गुरुग्राम इकाई के कोषाध्यक्ष रणबीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष पटौदी प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रत्येक स्कूल मे हेड टीचर्स का होना सुनिश्ति किया जाये ताकि विद्यालय का कार्ये सुचारु रुप से चल सके ! Post navigation मोदी पार्ट -2 के साथ एमएलए जरावता गांवों में चले संकट के ऐसे समय में भी संवेदनहीन बीजेपी: सुनिता