गुरूग्राम, 1 जून। उपायुक्त अमित खत्री ने सभी गुरूग्रामवासियों से अपील की है कि मंगलवार 2 जून को निर्जला एकादशी  के दिन मीठे पानी की छबीले ना लगाएं क्योंकि इससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है। आज जारी अपील में उपायुक्त अमित खत्री ने कहा है कि आमतौर पर निर्जला एकादशी के दिन लोग मीठे पानी की छबीले लगाते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस का संक्रमण होने की वजह से छबीले ना लगाएं तो सभी के लिए बेहतर होगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आपसी संपर्क कम से कम रखना जरूरी है और मीठे पानी की छबील लगाने से लोग आपस में संपर्क में आएंगे जिससे कोरोना महामारी फैलने का भय रहेगा, इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए और कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए इस बार एकादशी पर मीठे पानी की छबील ना लगाएं। 

error: Content is protected !!