हरियाणा पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ओमप्रकाश सिंह को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया, शत्रुजीत सिंह कपूर की जिम्मेदारी बदली

चंडीगढ़, 15 दिसंबर। हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक फेरबदल करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग व कार्यभार में बदलाव किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

आदेश के मुताबिक, 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश सिंह, जो वर्तमान में डीजी/एचएसएनसीबी (हरियाणा) एवं निदेशक, फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल), मधुबन के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें हरियाणा पुलिस के कार्यवाहक महानिदेशक (DGP/HoPF) के रूप में नियुक्त किया गया है। वे अगले आदेश तक यह अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे।

वहीं, 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी शत्रुजीत सिंह कपूर, जो वर्तमान में डीजीपी, हरियाणा के साथ-साथ हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, पंचकूला के चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे, अब केवल हाउसिंग कॉरपोरेशन के चेयरमैन के रूप में कार्यरत रहेंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वे इस पद पर पूर्व में जारी आदेश दिनांक 23 जुलाई 2024 के अनुसार बने रहेंगे।

सरकार द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि ओमप्रकाश सिंह की नियुक्ति के साथ ही शत्रुजीत सिंह कपूर को डीजीपी के कार्यभार से कार्यमुक्त (Relieve) कर दिया गया है।

यह आदेश डॉ. सुमिता मिश्रा आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग हरियाणा द्वारा जारी किया गया है। आदेश की प्रतिलिपि राज्यपाल सचिवालय, गृह मंत्रालय भारत सरकार, मुख्य सचिव हरियाणा, पुलिस महानिदेशक सहित अन्य संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को सूचना व आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है।

हरियाणा पुलिस के शीर्ष नेतृत्व में हुए इस बदलाव को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें